झील में मिलीं महिला कॉन्स्टेबल, थाना प्रभारी समेत 3 की लाशें, जानें शवों तक कैसे पहुंची पुलिस


Kamareddy district, bodies found, telangana SI, Telangana constable

Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL
कामारेड्डी में एक झील से थाना प्रभारी, महिला कॉन्स्टेबल और एक अन्य की लाश मिली है।

हैदराबाद: तेलंगाना के कामारेड्डी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पुलिस द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, सूबे के कामारेड्डी में एक झील में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला पुलिस कांस्टेबल और एक थाना प्रभारी समेत 3 लोगों की लाशें मिली हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों की मौत कैसे हुई। बता दें कि पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के लापता होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बताया जा रहा है कि तीनों बुधवार दोपहर से लापता थे और उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा था।

पुलिस को कैसे मिली तीनों की लाश?

पुलिस ने मोबाइल फोन लोकेशन डेटा के आधार पर बीती रात सदाशिवनगर मंडल में एक झील में महिला कॉन्स्टेबल और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के शव बरामद कर लिए। कामारेड्डी जिले की पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने पूरे केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के शव मिलने के बाद गुरुवार की सुबह भीकनूर के थाना प्रभारी का शव भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तीनों की मौत से जुड़े हालात के बारे में पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

सड़क हादसे में मारे गए थे 2 पुलिसकर्मी

बता दें कि 8 दिसंबर को तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो पुलिस कॉन्स्टेबल्स की मौत हो गई थी। यह हादसा गजवेल शहर में तब हुआ जब दोनों कॉन्स्टेबल मैराथन में भाग लेने के लिए हैदराबाद आ रहे थे। दोनों पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर सिद्दीपेट की पुलिस कमिश्नर बी. अनुराधा ने अस्पताल का दौरा किया था और मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने इन कॉन्स्टेबलों के परिजनों से भी मुलाकात की थी। पुलिस ने बताया था कि केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *