मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘नए पुलिसवालों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग’


Manipur News, Manipur Biren Singh, Biren Singh

Image Source : X.COM/NBIRENSINGH
मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री बीरेन सिंह।

इम्फाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने गुरुवार को कहा कि 10वीं और 11वीं भारतीय रिजर्व बटालियन यानी कि IRB के नवनियुक्त कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग से गुजरना होगा ताकि उन्हें हाइवे सिक्योरिटी और कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जा सके। इन कर्मियों ने हाल में असम में अपनी ट्रेनिंग पूरी की है। इम्फाल पूर्वी जिले के पंगेई में मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के दौरे के दौरान सीएम ने कहा कि राज्यभर में तैनाती से पहले रंगरूटों को इस केंद्र में स्पेशल ट्रेनिंग की जाएगी।

‘रंगरूटों को पंगेई में स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी’

सीएम सिंह ने कहा, ‘उन्हें पंगेई में स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी, जहां उन्हें कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने का तरीका सिखाया जायेगा। यदि अभी पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों में तैनात किया जाएगा तो उनका मनोबल गिर सकता है। इसलिए, हमने उन्हें एक ही जगह पर रखने और जहां भी और जब भी जरूरत हो, उनकी सेवाओं का इस्तेमाल करने का फैसला लिया। इनमें से कुछ का इस्तेमाल हाइवे सिक्योरिटी के लिए किया जाएगा, जबकि अन्य का इस्तेमाल कानून और व्यवस्था के हालात से निपटने के लिए किया जाएगा।’

‘पुलिस का मनोबल नहीं गिराया जा सकता’

मणिपुर के सीएम ने कहा कि भीड़ पर कंट्रोल के लिए नए उपकरण खरीदने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नुंग्बा और सैवोम में 10वीं और 11वीं IRB के बटालियन हेडक्वॉर्टर्स में कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का कार्य भी मौजूदा दौर में जारी है। सिंह ने कहा कि पुलिस समाज की रीढ़ है और इसका मनोबल नहीं गिराया जा सकता। उन्होंने भर्ती हुए युवाओं के माता-पिता से भी अपील की कि वे ट्रांसफर के लिए मंत्रियों और विधायकों से संपर्क न करें और युवाओं को राज्य और देश की सेवा करने दें।

‘मैंने मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का दौरा किया’

बीरेन सिंह ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा,‘आज, मैंने पंगेई स्थित मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का दौरा किया और नवनिर्मित बैरकों का निरीक्षण किया, जिनका उपयोग जल्द ही ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा। राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, नए भर्ती किए गए कॉन्स्टेबल्स को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने लिए हमारे पुलिस फोर्स की शक्ति और तत्परता बढ़ाने के लिए यह उपाय किया जाना जरूरी है। हम अपने पुलिसकर्मियों को किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सबसे अच्छी सुविधाएं और ट्रेनिंग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *