ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को मारी टक्कर, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने


ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर।

Image Source : INDIA TV
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो रूह कंपा देने वाला है। ये हादसा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के NH 27 दिल्ली रेस्टोरेंट के पास का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक ट्रक गलत दिशा से आ रहा होता है। अचानक वह अपनी साइड चेंज करता है। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक के पिछले हिस्से में ट्रक ने टक्कर मार दी और फिर ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। 

CCTV फुटेज आया सामने

सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक 16 चक्का ट्रक अचानक से अनियंत्रित्र हो कर अपने वितरित दिशा से आता है और बाइक को टक्कर मारते हुए पलट जाता है। यह पूरा दृश्य CCTV कैमराे में कैद हो गया है। वहीं हादसे में बाइक सवार युवक और युवती को आनन-फानन में लेकर अस्पताल जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक युवक की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान के खीरुआ निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए DMCH लाया गया है।

गलत दिशा से आकर मारी टक्कर

मृतक युवक संजीव कुमार के परिजन ने बताया कि मृतक का नाम राकेश कुमार है। उन्होंने बताया कि दिल्ली रेस्टोरेंट के पास ये हादसा हुआ। यहां ट्रक ने उनकी बाइक को गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ। अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके साथ की युवती की भी मौत हो गई, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल इस हादसे के बाद मृतक के परिजन काफी दुख में हैं। (इनपुट- जितेंद्र कुमार)

यह भी पढ़ें- 

हॉर्न बजाने से नाराज हुआ शख्स, कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा; देखें Video

शख्स ने चर्च में घुसकर लगाया जय श्री राम का नारा, BJP ने की निंदा; CM ने भी दिया बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *