SA vs PAK: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज हुआ जो दूसरे दिन ही रोमांचक स्थिति में पहुंच गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 211 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 4 विकेट झटके जबकि 35 साल के डेन पीटरसन ने 5 विकेट हॉल लेने का बड़ा कारनामा किया। पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका का आगाज कुछ खास नहीं रहा लेकिन सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम और फिर डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका पहली पारी में 301 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए 90 रनों की लीड हासिल करने में कामयाब रहा।
एडन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली। वहीं, कॉर्बिन बॉश ने गेंद से कमाल करने के बाद बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ 81 रन जड़ दिए। कॉर्बिन ने 93 गेंदों पर 15 चौकों के दम पर ये शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इस तरह वह डेब्यू टेस्ट में 4 विकेट के साथ अर्धशतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए।
एक साल में दूसरी बार टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड
कॉर्बिन बॉश 9वें नंबर पर उस समय बल्लेबाजी करने उतरे जब साउथ अफ्रीका के 7 विकेट 191 रन के स्कोर पर गिर चुके थे। इसके बाद बॉश ने मारक्रम, रबाडा और फिर पीटरसन के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। बॉश 81 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह उन्होंने डेब्यू टेस्ट में नंबर 9 पर सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये बड़ा रिकॉर्ड श्रीलंका के मिलन रत्नायके के नाम था। मिलन ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 9वें नंबर पर खेलते हुए अपने डेब्यू टेस्ट में 72 रनों की पारी खेली थी। तब लंका के इस खिलाड़ी ने बलविंदर सिंह संधू का रिकॉर्ड तोड़ा था और अब कॉर्बिन बॉश ने मिलन रत्नायके का रिकॉर्ड तोड़ सनसनी मचा दी।
डेब्यू टेस्ट में नंबर 9 पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
- 81* – कॉर्बिन बॉश बनाम PAK, 2024
- 72 – मिलन रत्नायके बनाम ENG, 2024
- 71 – बलविंदर सिंह संधू बनाम PAK, 1983
- 59 – मोंडे जोंडेकी बनाम ENG, 2003
- 56* – विल्फ फर्गुसन बनाम ENG, 1948