दिल्ली-एनसीआर में बारिश से AQI में सुधार, हटाया गया GRAP-3; मौसम विभाग ने राहत के दिए संकेत


दिल्ली-एनसीआर में हटाया गया GRAP-3

Image Source : PTI/FILE
दिल्ली-एनसीआर में हटाया गया GRAP-3

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के इलाकों में बारिश जारी है। बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है। इस बीच बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है। वहीं बारिश की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी कमी देखी जा रही है। इस वजह से सरकार ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लागू जीआरपी-3 को हटा दिया है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश की वजह पिछले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के एक्यूआई में सुधार हुआ है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

बारिश के बाद मिली राहत

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने लगातार बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच शुक्रवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRP) के तहत तीसरे चरण के प्रतिबंधों को हटा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। दरअसल, दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी गई है। यहां 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI) शाम सात बजे 324 रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति में और सुधार होने का अनुमान है।

GRAP-1 और GRAP-2 के प्रतिबंध रहेंगे जारी

वहीं दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने कहा कि चरण एक और दो के तहत निर्धारित प्रतिबंध लागू रहेंगे। जीआरएपी चरण तीन के तहत निजी क्षेत्र में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया जाता है। चरण तीन के तहत, पांचवीं तक की कक्षाएं ‘हाइब्रिड’ तरीके में चलाना आवश्यक है। माता-पिता और छात्रों के पास जहां भी उपलब्ध हो, ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है। चरण तीन के तहत, दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल कारों (4-पहिया वाहन) का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। दिव्यांग व्यक्तियों को छूट दी गई है। 

यह भी पढ़ें- 

बठिंडा में दर्दनाक हादसा, नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस; 8 की मौत, 20 से अधिक घायल

शख्स ने चर्च में घुसकर लगाया जय श्री राम का नारा, BJP ने की निंदा; CM ने भी दिया बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *