पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुन बिलख पड़ीं बहन, भांजे ने कही ये बड़ी बात


बहन गोविंद कौर और भांजे गुरदीप सिंह

Image Source : ANI
बहन गोविंद कौर और भांजे गुरदीप सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बीती रात एम्स दिल्ली में अपनी आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर बाहर आते ही देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके घर जाकर खुद दिवंगत पीएम को श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढस बंधाया। इधर सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका ने भी उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी। इस बीच जब इस बात की खबर उनकी बहन को लगी तो वे पूरी तरह टूट गई। उनके परिवार ने उन्हें ढांढस बंधाया।

खबर सुन बेसुध नजर आईं बहन

एएनआई की तरफ से आई वीडियो में दिवंगत पीएम की बहन गोविंद कौर की आंखें दुख से नम दिखीं। वे इतनी दुखी थी कि उनके मुंह से कुछ निकल नहीं सका। हालांकि पूर्व पीएम के भांजे यानी गोविंद कौर से बेटे गुरुदीप सिंह ने इस बारे में कहा कि हमें रात में ही उनकी मौत की जानकारी मिल गई थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण हमने मां को नहीं बताया। आगे कहा कि वे अपने परिवार से काफी जुड़े हुए थे।

बीमार रहती हैं गोविंद कौर- भांजा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भांजे गुरदीप सिंह कहते हैं, “वे देश के वित्त मंत्री और फिर प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन वे एक पारिवारिक शख्स भी थे। वे परिवार के सदस्यों से काफी जुड़े हुए थे। जब भी परिवार को मुसीबत नजर आती और मार्गदर्शन की जरूरत होती थी, वे हमेशा हमारे लिए मौजूद मिलते थे। वे छोटी-छोटी बातों के लिए भी हमसे बात करते थे। हमें यह खबर (पूर्व पीएम के निधन की खबर) रात में मिली, लेकिन हमने इसे उनके (मनमोहन सिंह की बहन) साथ साझा नहीं किया। हमने इसे सुबह उन्हें बताया।

आगे कहा कि हम उन्हें दिल्ली नहीं जाने दे सकते क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और डॉक्टर ने हमें उन्हें यात्रा न कराने की सलाह दी है।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *