‘नीतीश को उनके 4 करीबी सहयोगियों ने बंधक बनाया’, तेजस्वी के दावे से बिहार की सियासत में हड़कंप


Nitish Kumar, Nitish Kumar News, Tejashwi Yadav

Image Source : PTI FILE
RJD नेता तेजस्वी यादव।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के एक दावे से बिहार में सियासी हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी ने शनिवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सामान्य रूप से काम करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश के मुट्ठी भर करीबी सहयोगियों ने उन्हें ‘बंधक’ बनाकर रखा है। JDU चीफ की बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में अचानक वापसी से पहले तक नीतीश के उपमुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके तेजस्वी ने कहा कि नीतीश को बंधक बनाने वाले कुल 4 नेता हैं। तेजस्वी से पूछा गया था कि नीतीश कुमार के एक बार फिर पलटी मारने की अटकलों में कितना दम है।

‘नीतीश कुमार अब अपने होश में नहीं हैं’

नीतीश के वापस महागठबंधन में आने की संभावना पर तेजस्वी ने कहा, ‘इन सभी अफवाहों में कोई दम नहीं है। नीतीश कुमार अब अपने होश में नहीं हैं। वह बिहार चलाने में असमर्थ हैं।’ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने दावा किया, ‘नीतीश कुमार खुद निर्णय नहीं ले रहे हैं। उन्हें उनकी पार्टी के 4 नेताओं ने बंधक बना लिया है, जिनमें से 2 दिल्ली में और बाकी यहां के हैं, जो फैसले ले रहे हैं।’ I.N.D.I.A. के घटक RJD के नेता तेजस्वी ने अपनी बात की पुष्टि के लिए हाल ही में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी के जवाब का हवाला दिया।

तेजस्वी ने कहा, ‘संजय झा कौन हैं?’

बता दें कि केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब आंबेडकर के कथित अपमान की पृष्ठभूमि में चिट्ठी में नीतीश कुमार से बीजेपी का समर्थन करने पर ‘पुनर्विचार’ करने का आग्रह किया था। तेजस्वी ने कहा,‘पत्र स्पष्ट रूप से बिहार के मुख्यमंत्री एवं JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार को संबोधित था, लेकिन प्रतिक्रिया संजय झा की ओर से आई। वह कौन हैं?’ JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य झा ने जवाबी चिट्ठी में शाह का बचाव किया था और कोविड महामारी के दौरान दिल्ली में बिहार के प्रवासियों को मुहैया कराए गए इलाज को लेकर गुस्सा निकालते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा था। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *