पकड़ा गया देश में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी, फर्जी दस्तावेज देख पुलिस भी हैरान रह गई


Bangladeshi, Illegal Bangladeshi, Bangladeshi News, Illegal Bangladeshi News

Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL
पुलिस ने देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लंबे वक्त से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नागरिक के पास कई फर्जी पहचान पत्र थे जिन्हें देखकर एक बार तो पुलिस भी हैरान रह गई। उसने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेश में नरैल के रहने वाले शख्स को एक गोपनीय सूचना के आधार पर गुरुवार को कोलिन्स लेन से पकड़ा गया।

‘किराए के मकान में रह रहा था’

पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक 2023 से शहर के खिदरपुर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास एक फर्जी पैन कार्ड और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। फर्जी आधार कार्ड पर उत्तर 24 परगना का पता लिखा है। बता दें कि हाल में पार्क स्ट्रीट के पास मार्क्विस स्ट्रीट इलाके से एक और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था। यह शख्स पिछले कई सालों से कोलकाता में रह रहा था और उसके पास भी फर्जी दस्तावेज थे। अधिकारी ने बताया कि फर्जी दस्तावेज जारी करने में शामिल गिरोह का पता लगाने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

महाराष्ट्र में पकड़े गए 16 बांग्लादेशी

बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी लगातार पकड़े जा रहे हैं। महाराष्ट्र ATS ने भी 6 महिलाओं सहित 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने कहा कि नवी मुंबई, ठाणे और सोलापुर में पुलिस की मदद से पिछले 24 घंटे में कार्रवाई करके अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके किसी तरह आधार कार्ड जैसे भारतीय दस्तावेज हासिल कर लिए थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *