सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को बड़ी राहत, अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किया गया


Indian Army, CRPF soldiers

Image Source : ANI
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को बड़ी राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है। सेना और CRPF के शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने का फैसला लिया गया है। 

गौरतलब है कि पहले भी कई बार शहीद जवानों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ाए जाने की मांग उठी थी। ऐसे में सरकार द्वारा अनुग्रह राशि को बढ़ाए जाने की घोषणा एक बड़ा फैसला है, जिससे शहीदों के परिजनों को आर्थिक रूप से काफी राहत मिलेगी।

बता दें कि अनुग्रह राशि, वह राशि होती है जिसे सरकार किसी व्यक्ति विशेष या उसके परिवार को हुए नुकसान या हानि की भरपाई के लिए भुगतान करती है। यह भुगतान लोगों को उनकी ओर से किसी दायित्व या ऋण की अपेक्षा किए बिना दिया जाता है।

इसका लाभ मृतक के परिजनों को मिलता है और वह आर्थिक रूप से अपने क्रियाकलापों को पूरा करने में सक्षम हो पाते हैं।

1957 के हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों के लिए मासिक पेंशन बढ़ी

1957 के हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों के लिए जो मासिक पेंशन 15 हजार थी, उसे भी बढ़ा दिया गया है। इस पेंशन को बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने का फैसला लिया गया है। खुद सीएम सैनी ने ये ऐलान किया है। 

मनमोहन सिंह और ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख भी जताया

हरियाणा कैबिनेट ने कैबिनेट मीटिंग से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मौन धारण किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान सीएम ने कहा कि आज की बैठक में 31 एजेंडे थे, 30 पारित किये गये और 1 स्थगित कर दिया गया, जिसमें कुछ सुधार की आवश्यकता थी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *