अंक ज्योतिष
Numerology 29 December 2024: आज पौष कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। आज रात 11 बजकर 22 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। साथ ही आज आज मास शिवरात्रि का व्रत किया जायेगा। अंकज्योतिष ज्योतिष जिसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज आप जीवनसाथी के साथ आज खूब सारी बातें करेंगे, जिससे आपके बीच और प्यार बढ़ेगा।
- मूलांक 2- माता-पिता के स्वास्थ्य में पहले से सुधार होगा। उनके स्वास्थ के प्रति आपकी टेंशन दूर होगी।
- मूलांक 3- आपका उत्साह बढ़ा रहेगा। साथ ही आपको कोई खुशी का समाचार मिलेगा।
- मूलांक 4- छात्रों के लिये आज का दिन बेहतरीन रहेगा। करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगें।
- मूलांक 5- आमदनी में आपकी बढ़ोत्तरी होगी। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
- मूलांक 6- आपके दिमाग में नए – नए आडिया आयेंगे। ये आडिया आपके लिये फायदेमंद होगे।
- मूलांक 7- आपके लिये आज का दिन शानदार रहेगा, जो भी काम की शुरूआत करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी।
- मूलांक 8- आपका कोई काम बनते-बनते रूक सकता है, जिससे आप थोड़ा परेशान बने रहेगे।
- मूलांक 9- अगर आप घर के लिये कुछ खरीदना चाहते है, तो आज के दिन आप खरीद सकते है।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Shukra Gochar: 28 दिसंबर को शुक्र बदलेंगे राशि, नए साल में इन राशियों का होगा भाग्योदय