South Korea: रन-वे पर टकराते ही बम बन गया विमान, विस्फोट के बाद 50 फुट ऊपर तक उछले यात्रियों के शव


दक्षिण कोरिया विमान हादसे की तस्वीर।

Image Source : X
दक्षिण कोरिया विमान हादसे की तस्वीर।

सियोलः दक्षिण कोरिया में रन-वे पर क्रैश होने से पहले जेजू एयर का विमान हवा में एक पक्षी से भी टकराया था। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। इसके बाद जब विमान रन-वे लैंडिंग के वक्त भी बेकाबू था। बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी आ जाने से वह अचानक दीवार की फेंसिंग से तेज स्पीड में टकरा गया। फैंसिंग से टकराते ही पूरा विमान बम में तब्दील हो गया। भीषण विस्फोट के साथ उसमें बैठे यात्रियों के शव 50 फुट से भी ज्यादा ऊंचाई तक उछल कर इधर-उधर बिखर गए। हादसा इतना अधिक भयानक था कि देखकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएं। 

बता दें कि यह हादसा दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ है। इसमें अब तक 96 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कम से कम 130 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। विमान में करीब 182 यात्री सवार थे। कहा जा रहा है कि रन-वे पर फेंसिंग से टकराने से पहले यह विमान हवा में एक पक्षी से भी टकरा गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है। 

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने जारी किया वीडियो

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें विमान रन-वे पर लैंडिंग से पहले पक्षी से टकराता दिख रहा है। इसके बाद उसमें हल्की आग और धुआं उठता भी दिखाई देता है। आगे जाकर विमान लैंडिंग के वक्त रनवे पर फेंसिंग से टकराते ही शक्तिशाली बम में तब्दील हो जाता है। भीषण विस्फोट के बाद लोगों के चीथड़े उड़ते दिखाई दे रहे हैं। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *