ये एंटीबैक्टीरियल बीज बालों के लिए है अमृत समान, हेयर की कई समस्याओं का करता है इलाज़, जानें कैसे करें इस्तेमाल?


मेथी के बीज बालों के लिए

Image Source : SOCIAL
मेथी के बीज बालों के लिए

सर्दियों में बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। बेजान बाल टूटकर गिरने लगते हैं और जड़ से कमजोर हो जाते हैं। इस मौसम में बालों में रुसी भी तेजी से फैलते हैं। ऐसे में आप इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए मेथी के बीज का इस्तेमाल करें। मेथी के बीजों में प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों के विकास के लिए बहुत ज़रूरी है। ये हेयर थिनिंग, डैंड्रफ से छुटकारा और स्कैल्प की सूजन से लड़ने में मदद करते हैं। इनके बीजों में लेसिथिन भी होता है, जो बालों को गहराई से कंडीशन करता है और उन्हें मज़बूत बनाता है, जिससे वे चमकदार और ज़्यादा मैनेजेबल बनते हैं। तो चलिए जानते हैं मेथी बालों की किन समस्याओं में लाभकारी है और हेयर के लिए इसका इस्तेमाल कैसे करें? 

बालों की इन समस्याओं में मेथी है फायदेमंद:

  • बालों का झड़ना रोकता है: प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर मेथी के बीज, बालों के जड़ को मजबूत कर ब्लड सर्कुलेश को बढ़ाते हैं और बालों को झड़ने से रोकते हैं। मेथी के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाकर बालों को लंबे और घने बनाते हैं। 

  • बालों को सफ़ेद होने से बचाए: मेथी में विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। ये उन फ्री रैडिकल्स से लड़ते हैं जो बालों को समय से पहले सफ़ेद बनाते हैं। मेथी के बीज मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं।

  • डैंड्रफ से लड़ता है: मेथी के इन बीजों में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं, जो डैंड्रफ पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में प्रभावी हैं। मेथी के बीजों में सैपोनिन जैसे कंपाउंड हैं, जो स्कैल्प को साफ कर डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं।

  • रूखापन करे कम: विटामिन और मिनिरल्स से भरपूर यह बीज बालों को पोषण देता है। मेथी के बीजों में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो रूखेपन और खुजली को कम करने में मदद करते हैं।

कैसे करें मेथी का इस्तेमाल?

  • बालों के लिए रोज़ाना खाली पेट मुट्ठी भर कच्चे मेथी बीज चबाए। 

  • मेथी के बीजों को रात भर भिगोएँ, फिर उन्हें मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएँ, इसे एक घंटे तक लगा रहने दें और फिर हल्के शैम्पू से धो लें।

  • मेथी के तेल को स्कैल्प और बालों पर लगाकर रात भर लगा रहने दें, ताकि वे अच्छी तरह से कंडिशन हो जाएँ। अगली सुबह बालों को पोषण और मजबूती देने के लिए सौम्य शैम्पू से धो लें, तथा बालों के लिए मेथी के तेल के लाभ का लाभ उठाएं

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *