विक्की-रश्मिका से जुनैद-खुशी तक, 2025 में ये 9 नई ऑनस्क्रीन जोड़ियां मचाएंगी धूम


new onscreen pairs of 2025

Image Source : INSTAGRAM
2025 में ये नई ऑनस्क्रीन जोड़ियां मचाएंगी धूम

पीरियड ड्रामा से लेकर रोमांटिक फिल्मों तक, साल 2025 में कई स्टार ऑनस्क्रीन नई जोड़ियों के साथ धमाका करते नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं ये नए कपल इस साल पहली बार स्क्रीन पर एक साथ काम के लिए तैयार हैं। विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना और जुनैद खान-खुशी कपूर के अलावा इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं।

विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना

फिल्म निर्माता लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म मराठा राजा संभाजी की कहानी बताएगी, जिसमें विक्की उनका किरदार निभाएंगे जबकि रश्मिका येसुबाई भोंसले का किरदार निभाएंगी।

ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी

ये दोनों कलाकार इस अगस्त में प्रीमियर होने वाली एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए साथ आएंगे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म में जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिका में होंगे।

आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान

आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने अनुराग बसु द्वारा निर्देशित ‘मेट्रो… इन डिनो’ के लिए टीम बनाई है। इस एंथोलॉजी में आधुनिक प्रेम की चार दिल को छू लेने वाली कहानियों को एक साथ पिरोया जाएगा। शुरुआत में सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली ये फिल्म अब 2025 की शुरुआत में बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है।

शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े

शाहिद और पूजा अपनी फिल्म ‘देवा’ की रिलीज के लिए तैयार हैं जो 31 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है। यह फिल्म न केवल कपूर और पूजा हेगड़े की पहली फिल्म है बल्कि फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज की हिंदी डेब्यू भी है।

धनुष-कृति सनोन

धनुष और कृति आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ एक साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं। 2025 में रिलीज होने वाली इस जोड़ी से उम्मीद की जा रही है कि वे शानदार लव स्टोरी पर्दे पर पेश करेंगे। यह ‘रांझणा’ (2013) और ‘अतरंगी रे’ (2021) के बाद राय के साथ धनुष की तीसरी फिल्म होगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित ‘परम सुंदरी’ में एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली है। सिद्धार्थ एक सफल बिजनेस टाइकून की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जाह्नवी इस क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक ड्रामा में केरल की एक कलाकार की भूमिका निभा रही हैं।

विक्रांत मैसी-शनाया कपूर

विक्रांत मैसी, ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के निर्देशक संतोष सिंह के साथ रोमांटिक ड्रामा ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में फिर से काम करेंगे जो रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट कहानी ‘द आइज हैव इट’ पर आधारित है। यह फिल्म अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी। इस साल रिलीज होने वाली यह फिल्म इमोशनल ड्रामा है।

प्रभास-मालविका मोहनन

प्रभास और मालविका मोहनन ने मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित हॉरर-कॉमेडी ‘द राजासाब’ के लिए टीम बनाई है। यह फिल्म मालविका की तेलुगु डेब्यू होगी और 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

जुनैद खान-खुशी कपूर

जुनैद और खुशी अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा में स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए तैयार हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *