केजरीवाल के घेरने के लिए दिल्ली आए पंजाब कांग्रेस के नेता, महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन


Delhi Assembly Elections, Delhi Assembly Elections 2015, Punjab Congress

Image Source : X.COM/INCINDIA
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पंजाब कांग्रेस के नेता।

दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आम आदमी पार्टी की सरकारों और पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब में कई वादे किए थे, लेकिन तीन सालों में कुछ भी हासिल नहीं हुआ। वाडिंग ने कहा कि पंजाब में लोगों को बदलाव का वादा किया गया था, लेकिन जनता को कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने विशेष रूप से पंजाब की महिलाओं से किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि 1000 रुपये देने का वादा पूरा नहीं किया गया। वहीं, दिल्ली की महिलाओं से भी 2100 रुपये देने का झूठा वादा किया गया है।

‘आम आदमी पार्टी ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है’

वडिंग ने कहा कि जैसा धोखा पंजाब की महिलाओं से हुआ वही काम दिल्ली की बहनों से किया जा रहा है। पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब की महिलाओं का 34,000 करोड़ रुपये बकाया हो चुका है, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। बाजवा ने कहा कि केजरीवाल ने विकास कार्यों के लिए खनन से 20,000 करोड़ रुपये लाने का वादा किया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में किसी भी पंचायत या नगरपालिका को पैसा नहीं दिया, और पूरे सूबे को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे केजरीवाल के झांसे में ना आएं और एक स्थिर सरकार चुनें।

केजरीवाल के आवास पर महिलाओं का प्रोटेस्ट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने केजरीवाल को ‘फर्जीवाल’ कहकर संबोधित किया और उन पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, बड़ी संख्या में पंजाब की महिलाओं ने दिल्ली में केजरीवाल के आवास के बाहर प्रोटेस्ट किया। पंजाब की महिलाओं ने केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं को एक एक हजार रुपए देने का वादा किया था लेकिन 3 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद तक उन्हें पैसे नहीं मिले हैं। उनका कहना है कि केजरीवाल अब दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का ऐलान किया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *