‘गेम ओवर’, सलमान खान ने लगाई विवियन की क्लास, चाहत की सीक्रेट डेटिंग लाइफ की खोली पोल


Bigg Boss 18

Image Source : X
बिग बॉस 18

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ‘बिग बॉस 18’ में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर बिग बॉस सीजन 18 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो अपलोड किया है। इस प्रोमो में काम्या और सलमान खान नजर आ रहे हैं जहां दोनों विवियन डीसेना पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक दूसरे प्रोमो में भाईजान अविनाश मिश्रा का सपोर्ट करते हुए चाहत पांडे की सीक्रेट डेटिंग लाइफ को लेकर एक्ट्रेस से सवाल करते हैं, जिसके बाद वह हैरान परेशान नजर आती है। सोशल मीडिया पर इन दोनों नए वीडियो ने तहलका मचा दिया है।

विवियन डिसेना को पड़ी सलमान खान की डांट

‘बिग बॉस 18’ के इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से सवाल किया, ‘क्या किया विवियन? इतने सालों से बुला रहे थे, नहीं आ रहा था, इस साल भी नहीं आता। विवियन फुस्स, ठंडा फ्लॉप। मैं बहुत निराश हूं।’ सलमान खान ने फिर विवियन को याद दिलाया कि वह उस चैनल के लिए शो कर रहे हैं, जहां उन्होंने अपने सभी शो किए हैं और कहा, ‘होमग्राउंड पर खेल रहे हो और आप होम ग्राउंड पर हार रहे हो। मतलब क्या फायदा?।’ काम्या पंजाबी ने कहा, ‘इनके शो में लीड किया है तूने। इस घर पर नहीं बन पाया लीडर।’

चाहत पांडे की डेटिंग लाइफ का हुआ खुलासा

‘बिग बॉस 18’ के दूसरे नए प्रोमो में सलमान खान टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे से कहते नजर आए, ‘आपकी मम्मी ने कहा था कि चाहत को ऐसे लड़के पसंद नहीं हैं जो लड़कियों के आगे-पीछे घूमते हैं। आपकी मां ने आपको आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया। इसके बाद हमारी टीम को कुछ लोगों ने फोन किया है और अब हम आपको कुछ दिखाना चाहते हैं।’ सलमान खान ने चाहत की एक फोटो दिखाई, जिसमें वह ऐसे केक के साथ पोज दे रही थीं, जिसपर कपल बना हुआ था। उस केक पर लिखा था, 5 साल पूरे हो गए, हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।’ इस तस्वीर को देख अविनाश मिश्रा कहते हैं कि टअब तो मान लो यार।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *