गोविंदा से क्यों होती है डेविड धवन के लाडले वरुण की तुलना? सुनीता आहुजा बोलीं- ‘मुझे समझ नहीं आता कि…’


Govinda

Image Source : INSTAGRAM
गोविंदा से अक्सर वरुण धवन की तुलना होती है।

गोविंदा अपने समय के सुपरस्टार रहे हैं और एक समय में दर्जनों हिट दे चुके हैं। हालांकि, अब वह कभी-कभार ही किसी फिल्म में दिखाई देते हैं। इन दिनों बॉलीवुड में एक ऐसा स्टारकिड है, अक्सर जिसकी तुलना गोविंदा से होती है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अपनी पीढ़ी के सबसे सफल बॉलीवुड अभिनेताओं में से एक, वरुण धवन हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। लेकिन, अक्सर उनकी तुलना गोविंदा से होती है, जो 90 के दशक के सबसे बड़े सितारों में से एक थे। अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने सामने आकर ऐसे दावों पर प्रतिक्रिया दी है।

गोविंदा से वरुण की तुलना पर सुनीता आहुजा ने किया रिएक्ट

सुनीता आहुजा ने पिंकविला के हिंदी रश के साथ एक साक्षात्कार में, वरुण धवन की तुलना गोविंदा से किए जाने पर खुलकर बात की और कहा कि जब वरुण बच्चे थे, तब से वह गोविंदा को सेट पर देख रहे हैं। सुनीता के अनुसार, भले ही वरुण की गोविंदा से तुलना होती है, लेकिन दोनों का अपना अलग-अलग स्टाइल है।

गोविंदा से वरुण धवन की तुलना पर क्या बोलीं सुनीता?

सुनीता आहुजा ने गोविंदा से वरुण की तुलना पर रिएक्ट करते हुए कहा- ‘बोलते हैं, कम्पेयर करते हैं, लेकिन क्यों बोलते हैं मुझे ये समझ में नहीं आता है। उसको भी तो खराब लगता होगा ना कि मुझे सलमान से कम्पेयर करते हैं, ची ची भैया से कम्पेयर करते हैं। लेकिन, मुझे समझ में नहीं आता कि क्यों करते हैं। जो आदमी बचपन से देख, देख के… उसके डैड की 17-18 पिक्चर्स की हैं गोविंदा ने। तो नेचुरली थोड़ा तो आ जाएगा ना। बचपन से चुलबुला बच्चा था वो।’

गोविंदा की आने वाली फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में गोविंदा कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए थे, जहां वह पूरी टीम के साथ ढेर सारी मस्ती-मजाक करते दिखे। शो के दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि वह फिलहाल 2-3 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो 2025 से 2026 के बीच रिलीज होंगी। वहीं वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर चर्चा में हैं, जो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *