यूपी के फ़तेहपुर जिले में जेल से छूटकर गाजीपुर कस्बे पहुंचे मौलाना फिरोज आलम के स्वागत में सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में महिला, पुरुष एवं नौजवान सभी पहुंचे और सबने मिलकर तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। भीड़ को देखकर जेल से छूटकर आए मौलाना बोले लड़ाई जारी रखी जाएगी, इंशा अल्लाह। इस तरह की भीड़ और जोर जोर से की गई नारेबाजी से दूसरे समुदाय द्वारा किए गए विरोध पर पुलिस सक्रिय हो गई और मौलाना समेत 19 को पकड़ थाने ले गई और मौलाना को दोबारा जेल भेज दिया।
देखें वीडियो
पुलिस ने कही ये बात
मामले में गाजीपुर पुलिस का कहना है मौलाना मोहम्मद फिरोज आलम नेपाल का रहने वाला है जो फर्जी तरीके से जिले में रह रहा था। उसके ऊपर लोगों के धर्मांतरण सहित कई आरोप लगे थे। इसके बाद मौलाना को जेल भेजा गया था। जेल से छूटकर आने के बाद कस्बे में मौलाना को देखकर लोगों की भीड़ आई और लोगों ने जोर जोर से नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में डालकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा था, इसके बाद मौलाना को पुनः गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
फिर से सलाखों को पीछे गया मौलाना
बता दें कि मौलाना फिरोज आलम रिजवी वस्तुतः नेपाल का रहने वाला है और वह गाजीपुर कस्बे के एक मदरसे में इमाम था। रिजवी को विगत वर्ष पुलिस ने हिन्दुओं को जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में जेल भेजा था। जेल में बंद फिरोज को कल यानी शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी और वह जमानत पर रिहा होकर फिर कस्बे में पहुंचा था। फिरोज को शनिवार को फिर गाजीपुर पुलिस ने उसके समर्थकों के साथ सलाखों के पीछे भेज दिया है। उसके खिलाफ फिर से कार्रवाई की जाएगी।
(फ़तेहपुर से संदीप केशरवानी की रिपोर्ट)