रविवार को घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, बंद रहेंगी नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली की ये सड़कें


Traffic Advisory

Image Source : PTI/X
रविवार सुबह दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद की कई सड़कों का ट्रैफिक प्रभावित रहेगा

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार (5 जनवरी) के दिन दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इसमें कहा गया है कि पूर्वी दिल्ली में वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर, कुछ सड़कों पर यातायात की आवाजाही भारी रहने की उम्मीद है। 

यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने और आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए इन सड़कों पर यातायात बंद रहेगा या नियंत्रित किया जाएगा। 

1. NH-9 (सराय काले खां से यूपी गेट – दोनों कैरिजवे) 


2. NH-24 (सराय काले खां से यूपी गेट – दोनों कैरिजवे) 

3. गाजीपुर रोड (कोंडली से नोएडा लिंक रोड) 

4. न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड (सरपंच चौक से हॉलिडे इन रेड लाइट) 

5. गाजीपुर नाला रोड (कोंडली से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन) 

6. चिल्ला बॉर्डर से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन 

7. नोएडा लिंक रोड (चिल्ला बॉर्डर से अक्षरधाम मंदिर) 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वाहन चालकों और आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों का पालन करें और प्रमुख चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

नमो भारत कॉरिडोर के दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (5 जनवरी) को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन दोपहर करीब 11 बजे होगा और प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की यात्रा करेंगे। रविवार को शाम पांच बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी। नवनिर्मित 13 किलोमीटर के खंड में से छह किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और इसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है। यह पहली बार है, जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत खंड पर चलेंगी। इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें अब दिल्ली पहुंचेंगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *