सौरव गांगुली की बेटी का हुआ एक्सीडेंट, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हिरासत में ड्राइवर


सौरव गांगुली की बेटी का हुआ एक्सीडेंट।

Image Source : PTI/FILE
सौरव गांगुली की बेटी का हुआ एक्सीडेंट।

कोलकाता: मशहूर पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी की कार का एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर बेहाला चौरास्ता इलाके में उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ। सौरव गांगुली की बेटी अपनी कार से निकली थीं, इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे के वक्त सौरव गांगुली की बेटी कार में मौजूद थीं और कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक भागने की फिराक में था, हालांकि उसे पकड़ लिया गया है। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। 

शुक्रवार की शाम को हुआ हादसा

दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली की कार का शुक्रवार शाम को एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उन्हें हल्की चोट लगी है। बताया जा रहा है कि वह कार से कहीं जा रही थीं, इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। पूरी घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। ये हादसा सौरव गांगुली के आवास से कुछ ही दूरी पर हुआ है। 

सुरक्षित हैं सौरव गांगुली की बेटी

पुलिस का कहना है कि एक ट्रक ने सौरव गांगुली की कार में टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कार में सौरव गांगुली की बेटी और उनका ड्राइवर मौजूद थे। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं और बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर ने भागने का भी प्रयास किया। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसका पीछा किया। थोड़ी दूर तक पीछा करने के बाद ड्राइवर को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- 

बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के बीच रोड पर हुआ विवाद, आमने सामने आए TMC विधायक और BJP सांसद

तेंदुए के आतंक से कई गांवों में फैली दहशत, एक मासूम की मौत; मदद की लगाई गुहार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *