‘कंधे पर हाथ और आंखों में प्यार’, गर्लफ्रेंड सबा के साथ छुट्टियां मनाकर लौटे ऋतिक रोशन, वायरल हुआ वीडियो


Hrithik Roshan And saba azad

Image Source : INSTAGRAM
ऋतिक रोशन और सबा आजाद

ऋतिक रोशन और सबा आजाद सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं। दुबई में नए साल का जश्न मनाने के बाद ऋतिक रोशन और सबा मुंबई लौट आए हैं। यहां रविवार को एयरपोर्ट पर उतरते ही दोनों साथ में दिखाई दिए। ऋतिक रोशन ने सबा के कंधों पर हाथ रखा था और आंखों में प्यार झलक रहा था। ऋतिक ने सबा के कंधे पर हाथ रखा और कार की तरफ बढ़ गए।

रविवार तड़के पपराज़ी ने ऋतिक रोशन और सबा आजद को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा। ‘फाइटर’ एक्टर ऋतिक ने अपनी प्रेमिका के कंधे पर हाथ रखा हुआ था। ऋतिक और सबा दोनों आरामदायक कैजुअल आउटफिट में नजर आए। रितिक को काली टी-शर्ट, मैचिंग जैकेट और पैंट के साथ काले स्नीकर्स और बेसबॉल कैप में देखा गया। इस दौरान, सबा ने बैगी ट्रैक पैंट और सफेद स्नीकर्स के साथ एक काले और सफेद धारीदार ओवरसाइज़ शर्ट पहनी थी। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे।

दुबई की तस्वीरें भी रही थी वायरल

इसी बीच कुछ दिन पहले उनकी दुबई वेकेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें ऋतिक और सबा को उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान, अर्सलान गोनी, रिहान रोशन, उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी के कथित प्रेमी टोनी बेग के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है। ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से कभी नहीं कतराते। अक्टूबर में उन्होंने अपने रिश्ते के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस पल को सील करने के लिए अभिनेता ने अभिनेत्री-गायिका के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर 1.10.2024 सबा आज़ाद।’ काम के मोर्चे पर, ऋतिक रोशन आखिरी बार दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर में नजर आए थे। इसके बाद, उनके पास पाइपलाइन में वॉर 2 है, जिसमें जूनियर एनटीआर अहम किरदार निभा रहे हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *