कैटरीना के गाने पर झूमीं पाकिस्तानी हसीनाएं, BFF की शादी में लगाए ठुमके, चर्चा में वीडियो


hania aamir

Image Source : INSTAGRAM
बॉलीवुड सॉन्ग्स पर पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस का डांस वायरल

पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हानिया आमिर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अभिनय के लिए भी काफी मशहूर हैं। वह अक्सर ही फैंस के बीच किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में छाई रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, भारत में भी हानिया के क्यूटनेस के चर्चे हैं। इस बीच उनका एक डांस वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री की दो और हसीनाएं नजर आ रही हैं और तीनों मिलकर बॉलीवुड गाने पर एक शादी में धूम मचा रही हैं।

बॉलीवुड गानों पर हानिया आमिर का जलवा

हानिया आमिर, दानानीर मोबीन और यशमा गिल का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में इन पाकिस्तानी हसीनाओं को एक शादी में बॉलीवुड गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। वीडियो में ये अभिनेत्रियां कैटरीना कैफ के गाने ‘दो धारी तलवार’ पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं। पाकिस्तानी हसीनाओं का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया लोग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

दो धारी तलवार पर झूमीं पाकिस्तानी हसिनाएं

दरअसल, हानिया आमिर, याशना गिल और दानानीर मोबीन के साथ हाल ही में एक करीबी दोस्त की शादी में पहुंची थीं, जहां तीनों ने मिलकर माधुरी दीक्षित के गाने ‘बड़ी मुश्किल’ और कैटरीना कैफ के हिट सॉन्ग ‘दो धारी तलवार’ पर शानदार डांस मूव्ज दिखाए। इंटरनेट पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया, यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। कई भारतीयों ने भी पाकिस्तानी हसीनाओं के इस डांस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। जिनमें से कुछ ने तो खुशी जाहिर की तो वहीं कुछ इस बात से नाराज थे कि पाकिस्तानी कलाकार अक्सर भारतीय कलाकारों पर गलत कमेंट करते हैं और फिर बॉलीवुड गानों पर ही रंग जमाते हैं।

फैंस के बीच छाया हानिया आमिर का लहंगा लुक

इसी के साथ सोशल मीडिया पर हानिया के लुक की भी चर्चा हो रही है। अपनी दोस्त की शादी में हानिया ने ब्लिंगी सिल्वर लहंगा पहना था और ब्लू दुपट्टा लिया था, जो उन पर बेहद अच्छा लग रहा था। हानिया ने अपना ये लुक सोशल मीडिया पर भी फ्लॉन्ट किया। हानिया ने अपने लुक को नेकलेस और छोटे से मांग टीका के साथ पूरा किया था, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *