भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया संकेत


Khesari Lal Yadav

Image Source : FILE
खेसारी लाल यादव

पटना: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इस वर्ष होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर ऐसा संकेत दिया है। इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। उन्होंने बिहार के लोगों से जात-पात की दीवार तोड़ने और बिहार के उज्ज्वल भविष्य के साथ होने की बात कही। उन्होंने बिहार से भागने यानी पलायन नहीं करने बल्कि कुछ लोगों को भगाने की अपील की है। खेसारी लाल यादव के इस पोस्ट को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही है।

बिहार केउज्जवल भविष्य के साथ हूं-खेसारी

खेसारी लाल यादव ने फेसबुक पर लिखा-  ना जात हूँ, ना पात हूँ… मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूँ! आप जहाँ खोजियेगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा। मैं ना नौकरी दे सकता हूँ, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूँ, लेकिन मैं अपने क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूँ। हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं। इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है! मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं। भगाओ, भागो मत!

Facebook Post

Image Source : SOCIAL MEDIA

खेसारी लाल यादव का पोस्ट

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *