राजस्थान में कोहरे और ठंड के बाद भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए कब बरसेंगे बादल?


राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी

Image Source : FILE PHOTO
राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और साथ ही राज्य के कई इलाके धुंध और कोहरे की चपेट में हैं। ठंड और कोहरे के कारण  लोग अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। रविवार की सुबह भी राजस्थान में कहीं-कहीं घने से अति घना कोहरा छाया रहा। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में आगामी चार से पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

बारिश का अलर्ट जारी

मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगामी 10-12 जनवरी को एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार बीकानेर संभाग में रविवार को बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार हल्के पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होगी। इसके बाद रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।

शनिवार को सबसे ठंडा इलाका रहा वनस्थली

राज्य में शनिवार को सर्वाधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान वनस्थली (टोंक)में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।” 

रविवार को कैसा रहा मौसम

रविवार सुबह अलवर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस

 सिरोही में 7.9 डिग्री

पिलानी-जैसलमेर में 8.3 डिग्री

 डबोक 9.1 डिग्री

धौलपुर में 9.3 डिग्री

 चूरू में 9.6 डिग्री

 गंगानगर-बीकानेर में 9.8 डिग्री

अन्य प्रमुख स्थानों पर 10.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। 

ये भी पढ़ें:

“तेरी पत्नी को मैं ही रखूंगा”, पति ने बनाया खौफनाक प्लान, दोनों की धारदार हथियार से कर दी हत्या

बदमाशों ने पीट-पीटकर की शख्स की हत्या, Insta पर लाइव आकर की मारपीट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *