Mahakumbh: कुंभ में बुकिंग के नाम पर हो रहे हैं साइबर फ्रॉड, UP Police ने जारी किया अवेयरनेस Video


होटल बुकिंग करते वक्त रहें सावधान

Image Source : SOCIAL MEDIA
होटल बुकिंग करते वक्त रहें सावधान

Kumbh Mela 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज करोड़ों लोगों की भीड़ पहुंचेगी। इतनी भीड़ को मैनेज करने के लिए सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए उत्तम व्यवस्था की है। लोगों के ठहरने के लिए होटल्स, कॉटेजेज़ और गेस्ट हाउस की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच ऑनलाइन बुकिंग के जरिए साइबर अपराधी भी अपना धंधा-पानी चलाने का काम कर रहे हैं। फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए ये साइबर अपराधी आपकी बुकिंग करने का बोलकर आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा सकते हैं। इससे बचने के लिए UP पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक अवेयरनेस वीडियो शेयर किया है। जिसमें यह दिखाया गया है कि कुंभ में किस तरह से साइबर अपराधी ऑनलाइन बुकिंग के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं। कम पैसों में रहने-खाने और घुमाने की सुविधा का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं और उनके पैसे हड़प ले रहे हैं।

कहां से करें बुकिंग

वीडियो के अंत में बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा भी नजर आ रहे हैं जो लोगों को साइबर फॉर्ड से अवेयर करने के लिए कुंभ में सही तरीके से होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की बुकिंग करने का तरीका बता रहे हैं। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “ये साइबर अपराधी फेक वेबसाइट और लिंक के जरिए आपको चूना लगाने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको बस ऑफिशियल वेबसाइट kumbh.gov.in पर जाना है। जहां आपको मिलेंगे होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेजेज़ के लिस्ट। उसमें से अपनी जगह पसंद कीजिए और फिर अपनी बुकिंग करिए। 

UP पुलिस ने लोगों को चेताया

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर UP पुलिस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- “महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें! सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!” वीडियो के साथ-साथ यूपी पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची का लिंक भी शेयर किया है। जिसे डाउनलोड कर, आप उन सभी होटल्स, गेस्ट हाउस और कॉटेजेज़ की लिस्ट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

महाकुंभ: सरताज बोला- ‘वक्फ बोर्ड की जमीन पर बसी है तंबुओं की नगरी’, संतों का जवाब- ‘9 लाख एकड़ जमीन वापस चाहिए’

Mahakumbh: वाराणसी में दिखेगा महाकुंभ का असर, बदल जाएगा काशी विश्वनाथ की आरती का टाइम, मंदिर ने जारी की समय सारिणी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *