Marco का खूंखार विलेन, देखकर भूल जाएंगे अबरार और भंवर सिंह शेखावत का नाम, एक्शन से लूटी वाह-वाही!


Marco villain

Image Source : INSTAGRAM
मार्को का खूंखार विलेन

मलयालम फिल्म ‘मार्को’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। इस फिल्म को अब तक की सबसे ज्यादा धमाकेदार और खतरनाक एक्शन फिल्म बताई जा रही है। वहीं ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा 2’ की तरह इस फिल्म के खूंखार विलेन की भी खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग ‘मार्को’ के विलेन कबीर दुहान सिंह के एक्शन और दमदार लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में खतरनाक किरदार साइरस की भूमिका निभाने वाले कबीर दुहान सिंह ने अपनी सप्राइजिंग एंट्री से सारी लाइमलाइट चुरा ली। ‘मार्को’ ने 16 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर भारत में 51 करोड़ें से ज्यादा की कमाई ली है।

विलेन बनकर छा गया साउथ का ये विलेन

भारतीय सिनेमा की सबसे हिंसक फिल्म कही जा रही ‘मार्को’ फेम कबीर दुहान सिंह ‘सरदार गब्बर सिंह’, ‘वेदालम’ और ‘शंकुतलम’ जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी खूंखार खलनायक के रूप में तेलुगु फिल्म ‘जिल’ (2015) में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उन्होंने इंडस्ट्री में एक खलनायक के रूप में अपना करियर बनाया है। अब साइरस की भूमिका में उन्होंने ‘मार्को’ में सिर्फ कुछ मिनट के किरदार से सभी का दिल जीत लिया। पहली फिल्म के सुपरहिट होते ही कबीर दुहान सिंह ने साउथ में विलेन के लिए एक दिन में 11 फिल्में साइन की थी।

हीरो नहीं विलेन ने एक्शन से लूटी वाह-वाही

साइरस की भूमिका में कबीर दुहान सिंह का एक्शन लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वह उनकी तुलना ‘एनिमल’ के अबरार और ‘पुष्पा 2’ के भंवर सिंह शेखावत से कर रहे हैं। इसके पहले भी उनकी कई फिल्म रिलीज हुई हैं, लेकिन जो पहचान इस पैन इंडिया से मिली है। वह इसे पहले उन्हें किसी और फिल्म से नहीं मिली थी। ‘मार्को’ में एंट्री करते ही हीरो और उसके परिवार को हिलाकर रख देने से लेकर प्री क्लाइमेक्स के फाइटिंग सीक्वेंस तक, इतने बेहतरीन है कि देख कोई भी उनके किरदार को देख डर जाएगा। प्रेग्नेंट लेडी की हत्या करने सीन इतना खतरनाक था कि देख कर किसी की भी रूंह कांप जाए और ऐसे किरदार को कबीर दुहान सिंह ने बहुत ही अच्छे से पेश किया है।

कबीर दुहान का साउथ-बॉलीवुड में जलवा

स्टाइलिश विलेन, पैन इंडिया एक्टर का खिताब जीत चुके कबीर दुहान सिंह  के साथ ‘मार्को’ में उन्नी मुकुंदन, सिद्दीकी, जगदीश, सुदेव नायर और एंसन पॉल भी लीड रोल में हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को हनीफ अदेनी ने लिखा और निर्देशित किया है। कबीर दुहान सिंह हिंदी के साथ ही तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 2020 में बॉलीवुड फिल्म ‘खाली पीली’ में भी काम किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *