रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक ही दिन में दो विवादित बयान देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है। पहले तो उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के लिए अभद्र बातें कहीं और फिर उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी के पिता को लेकर ऐसी बात कह दी है जिससे राजनीतिक बवाल मचना तय है। रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली में एक रैली के दौरानकहा, “आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। पहले तो ये मार्लना थीं अब सिंह हो गईं हैं। इनके माता-पिता ने तो नौजवानों की हत्या करने के दोषी अफजल गुरु की फांसी की माफी के लिए याचिका दायर की थी।”
प्रियंका गांधी को लेकर दिया था विवादित बयान
इससे पहले दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। बिधूड़ी ने कहा, “वह प्रियंका गांधी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाएंगे।” इसके बाद सियासी गलियारों में तूफान मच गया और अब इन सबके बीच बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई पेश की है और कहा कि “अगर मेरे शब्दों से मातृशक्ति, माता-बहनों या किसी अन्य को आघात पहुंचा हो, तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन मैं यह भी कहता हूं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले अपनी गिरती हुई राजनीतिक स्थिति पर नजर डालें।”
आप, भाजपा कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं लेकिन अबतक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। संभवतः कुछ ही दिनों में डेट घोषित कर दिए जाएंगे। इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसमें आम आदमी पार्टी ने अपने 70 से 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अपने 48 और भाजपा ने अपने 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप जारी है।