ऑस्ट्रेलिया के 41 साल के दिग्गज ऑलराउंडर ने वापस लिया रिटायरमेंट, IPL में RCB का रह चुका है हिस्सा


RCB

Image Source : RCB
डैन क्रिश्चियन

क्रिकेट जगत में रिटायरमेंट वापस लेने का चलन बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर ये देखने को मिलता है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने रिटायरमेंट वापस लेने का फैसला करते हुए सभी को चौंका दिया है। ये खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज T20 खिलाड़ी डैन क्रिश्चियन, जो संन्यास से वापस आ गए हैं। डैन क्रिश्चियन ने चोट से जूझ रही बीबीएल की टीम सिडनी थंडर की मदद करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है। क्रिश्चियन टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।

41 साल के ऑलराउंडर ने आखिरी बार दो साल पहले सिडनी सिक्सर्स के लिए पेशेवर रूप से खेला था और तब से सिडनी थंडर में सहायक कोच के रूप में काम कर रहे हैं। क्रिश्चियन बीबीएल आखिरी बार साल 2023 में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए सेमीफाइनल में मैच में खेलते नजर आए थे। इस मैच से बाद से उन्होंने क्रिकेट का कोई पेशेवर मैच नहीं खेला है। 

दिग्गजों के क्लब में होंगे शुमार

डैन क्रिश्चियन 40 की उम्र में बीबीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों के एक खास क्लब में शामिल होने जा रहे हैं, जिसमें ब्रैड हॉज, पीटर सिडल, फवाद अहमद और दिवंगत शेन वार्न शामिल हैं। शेन वार्न 43 साल की उम्र में लीग में खेलते नजर आए थे। वॉर्न के नाम BBL में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड दर्ज है।

क्रिश्चियन की वापसी डेनियल सैम्स और कैमरन बैनक्रॉफ्ट की इंजरी के बाद हुई है, जो पिछले सप्ताह पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ जीत के दौरान मैदान में हुई भयानक टक्कर के बाद बाहर हो गए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि डैन क्रिश्चियन कमबैक करते हुए किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं। डैन क्रिश्चियन के आंकड़ो पर नजर डाले तो उन्होंने 409 T20 मैचों में 137.73 के स्ट्राइक रेट और 22..66 के औसत से 5825 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 280 विकेट अपने नाम किए हैं। वह दुनियाभर की लीग में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। वह IPL में आरसीबी का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

बीबीएल 14 में बचे हुए सिडनी थंडर के मुकाबले

  • सोमवार, 6 जनवरी:बनाम ब्रिस्बेन हीट, गाबा
  • बुधवार, 8 जनवरी: बनाम होबार्ट हरिकेंस, ENGIE स्टेडियम
  • शुक्रवार, 10 जनवरी:बनाम होबार्ट हरिकेंस, निंजा स्टेडियम
  • सोमवार, 13 जनवरी: बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, ENGIE स्टेडियम
  • शुक्रवार, 17 जनवरी: बनाम सिडनी सिक्सर्स, SCG 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *