“नई दिल्ली में 10% नए वोट जोड़े जा रहे”, आतिशी ने बीजेपी पर वोट घोटाले का लगाया आरोप


दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

Image Source : PTI
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी वोट घोटाला कर रही है। नई दिल्ली विधानसभा सीट में वोटों का बड़ा घोटाला हो रहा है। नई दिल्ली विधानसभा में 10% नए वोट जोड़े जा रहे हैं। नई वोटर लिस्ट से रिजल्ट बदल जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग के बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सूची का संशोधन कर रहे थे, तब क्यों वोटर बदलने का काम नहीं किया गया। अतिशी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि गलत तरीके से वोट काटने की साजिश चल रही है।

सीएम अतिशी ने कहा, “यह स्पष्ट है कि एक साजिश के तहत वोट काटने और जोड़ने का काम हो रहा है। 10% वोटों को जोड़ने और 5% वोटों को हटाने का काम चल रहा है और यह पूरी प्रक्रिया गलत तरीके से की जा रही है।”

ये भी पढ़ें-

बेंगलुरु के एक मकान में पति-पत्नी और बच्चों के मिले शव, 2 साल की एक मासूम भी शामिल

Punjab Bus Strike: पंजाब में सरकारी बसों की सेवाएं ठप, तीन दिवसीय हड़ताल पर कर्मचारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *