पाकिस्तान ने ध्वस्त किया भारत का कीर्तिमान, सलामी जोड़ी ने साउथ अफ्रीका में रच दिया इतिहास


Shan Masood and Babar Azam

Image Source : GETTY
शान मसूद और बाबर आजम

SA vs PAK, 2nd Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान पर शिकंजा कस लिया है। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी  600 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसके जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में 194 रन पर ऑलआउट हो गया। पाकिस्तान ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 64 रन से आगे बढ़ाई लेकिन बाबर आजम (58) और मोहम्मद रिजवान (46) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया जिसके कारण टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा।

फॉलोआन के बाद संभला पाकिस्तान

पहली पारी में बुरी तरह फेल होने के बाद पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने फॉलोऑन के बाद टीम को ठोस शुरुआत दी। बाबर आजम और कप्तान शान मसूद की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर डाली और साउथ अफ्रीका की धरती पर बड़ा कीर्तिमान रच दिया। दरअसल, बाबर और मसूद की जोड़ी पहली पाकिस्तानी सलामी जोड़ी बन गई है, जिसने साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है। इससे पहले कोई भी पाकिस्तानी ओपनिंग जोड़ी 200 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाई। थी। साउथ अफ्रीका में इससे पहले पाकिस्तान के लिए बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड आमिर सोहेल और सईद अनवर के नाम था। दोनों ने साल 1998 में 101 रनों की साझेदारी की थी।

भारत का 18 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त

बाबर और मसूद के बीच पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी। इस बेहतरीन साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने भारत का एक बड़ा कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया जो 18 साल से चला आ रहा था। बाबर और मसूद की जोड़ी साउथ अफ्रीका की धरती पर 18 साल के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनाने वाले एशियाई जोड़ी बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम था। भारत के वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक के बीच साल 2007 में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 153 रनों की पार्टनरशिप हुई थी।

बाबर आजम शतक से चूके  

बता दें, दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं। शान मसूद 166 गेंद पर 102 रन बनाकर नाबाद लौटे। मसूद और बाबर के बीच 205 रनों की बड़ी पार्टनशिप हुई। बाबर के पास शतक जड़ने का मौका था लेकिन वह 81 रन बनाकर आउट हो गए। तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ पहले बाबर को आउट किया। 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: पूर्व क्रिकेटर ने हार के बाद टीम इंडिया पर बोला हमला, कहा- जो हुआ अच्छा हुआ

ऑस्ट्रेलिया के 41 साल के दिग्गज ऑलराउंडर ने वापस लिया रिटायरमेंट, IPL में RCB का रह चुका है हिस्सा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *