‘ये तो जीजा का दोस्त है’, डिप्रेशन में थी आलिया भट्ट की बहन शाहीन, अब मिला प्यार तो बाहों में आईं नजर, होने लगीं ऐसी बातें


Shaheen Bhatt vacation photos

Image Source : INSTAGRAM
बॉयफ्रेंड और फैमिली के साथ शाहीन भट्ट।

कपूर और भट्ट फैमिली एक साथ नए साल का जश्न मनाती नजर आई। इस खास मौके के लिए उन्होंने थाइलैंड को अपना हॉलीडे डेस्टिनेशन चुना। दोनों परिवार के बीच कमाल का तालमेल देखने को मिला। अब इस फैमिली वेकेशन की काफी चर्चा हो रही है। परिवार का हर सदस्य इस वेकेशन पर मस्ती करता नजर आया और सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें छाई रहीं। रिद्धिमा कपूर से लेक नीतू कपूर और आलिया भट्ट से लेकर सोनी राजदान ने इस वेकेशन की झलकियां फैंस के साथ साझा की। अब बारी है शाहीन भट्ट की। रविवार की शाम उन्होंने भी इस शानदार छुट्टी की तस्वीरें दुनियां को दिखा दी हैं, जिससे लोगों की नजरें ही नहीं हट रही हैं। इन तस्वीरों के बीच ही लोगों को शाहीन की लाइफ की बड़ी अपडेट मिल गई है और लोगों का कहना है कि नए साल के साथ ही शाहीन की लाइफ में प्यार की एंट्री हुई है।

शाहीन को मिला प्यार

जी हां, शाहीन ने कई तस्वीरें साझा की हैं और इन तस्वीरों में वो अपनी लाइफ के स्पेशल शख्स के साथ नजर आ रही हैं। शाहीन की आखिरी तस्वीर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। लंबे समय तक डिप्रेशन में रहने वाली शाहीन भट्ट की इस तस्वीर को देखने के बाद जाहिर हो रहा है कि उनकी लाइफ में बड़े बदलाव आए हैं और अब लव ऑफ लाइफ के आने के साथ उनकी जिंदगी खुशहाल हो गई है। आखिरी तस्वीर में उन्हें बोट की सवारी करते देखा जा सकता है। इस तस्वीर में वो अपने मिस्ट्री मैन के साथ बाहों में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं एक फैमिली फोटो में भी उनका अंदाज बदला-बदला दिखा। वो इस तस्वीर में भी इसी शख्स को हग किए दिख रही हैं। सफेद शर्ट में नजर आ रहे इस शख्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों की नजदीकियां उनके बीच पक रही खिचड़ी को बयां कर रही है। 

यहां देखें पोस्ट

लोगों को हुआ धोखा

फिलहाल आखिरी तस्वीरें देखने के बाद लोगों को धोखा हुआ कि ये शख्स रणबीर कपूर के दोस्त और निर्देशक अयान मुखर्जी है, लेकिन ऐसा नहीं है। सफेद शर्ट के चलते लोगों को लगा कि शाहीन, अयान की बाहों में हैं, लेकिन फिर लोगों का ये धोखा फैमिली फोटो देखने के साथ ही क्लियर हुआ। एक शख्स ने लिखा, ‘आखिर शाहीन भट्ट को प्यार मिल ही गया, ये तो अयान मुखर्जी है और मैं दोनों के लिए खुश हूं।’ इस पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने बताया, ‘नहीं ये अयान नहीं हैं शायद, पीछे वाली तस्वीरों में देखें ये शख्स कोई और ही है।’ इस तरह कई लोगों को लगा कि शाहीन अयान के साथ हैं, लेकिन फिर उनकी आंखों पर पड़ा भ्रम का पर्दा किसी दूसरे यूजर ने हटा दिया। 

लिखा खुशहाल पोस्ट

बता दें इन तस्वीरों को साझा करते हुए शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर थाइलैंड वेकेशन की कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि आपका साल शानदार रहेगा, आप मजेदार और बिल्कुल हटके वाले सपने देखेंगे, आप कुछ ऐसा बनाएंगे जो आपके बनने से पहले अस्तित्व में नहीं आया, लोग आपसे प्यार करेंगे और आपको पसंद करेंगे और बदले में आपको प्यार करने वाले और पसंद करने वाले मिलेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात (क्योंकि मुझे लगता है कि दुनिया में अभी और अधिक दयालुता और अधिक बुद्धिमत्ता होनी चाहिए) कि जब आपको जरूरत होगी तो आप बुद्धिमान बनेंगे और आप हमेशा दयालु रहेंगे।’ 

डिप्रेशन में थी शाहीन

बता दें, शाहीन भट्ट ने लंबे वक्त तक डिप्रेशन का सामना किया। इस बारे में उन्होंने अपनी किताब में भी काफी कुछ लिखा। आलिया भट्ट ने भी अपनी बहन के डिप्रेशन के बारे में बात की थी और बताया कि वो किस तरह परेशान रहा करती थीं। शाहीन ने खुलासा किया था कि उन्हें 12 साल की उम्र से ही डिप्रेशन की बीमारी है, ऐसा कोई भावनात्मक सपोर्ट न मिलने की वजह से हुआ।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *