Shan Masood Pakistan Test Captain: पाकिस्तानी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने सीरीज 2-0 से गंवा दी है। पाकिस्तान ने अफ्रीका को 58 रनों का आसान सा टारगेट दिया, जिसे अफ्रीकी टीम ने आसानी से चेज कर लिया। पाकिस्तान के लिए मैच में कप्तान शान मसूद ने 145 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उनकी शानदार पारी भी हार टाल नहीं सकी। उन्होंने बाबर आजम के साथ 205 रनों की साझेदारी की थी।
गेंद और बल्ले से रहे फ्लॉप: शान मसूद
पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने कहा कि इस सीरीज में बहुत सारी पॉजिटिव बातें हुई हैं। हमने सेंचुरियन में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन यहां पर हम जीतने के लिए जरूरी मौकों को भुना नहीं पाए। हमारी शुरुआत बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी नहीं रही। गेंदबाजी करते हुए हमने शुरुआत में बहुत सारे रन दिए। वहीं बल्लेबाजी में हम अच्छा नहीं कर पाए। जबकि ये बैटिंग के लिए अच्छा विकेट था। यह एक अच्छी सरफेस थी, जिसने सभी को चौंकाया।
उन्होंने कहा कि हमें सीखना होगा कि अहम क्षणों में कैसे जीत हासिल की जाए। इंग्लैंड सीरीज में हमने लगातार पिछड़ने के बाद वापसी की। हमारे लिए सबक पहला मुक्का मारना है। आप अपने खिलाड़ियों पर सीखने और कठिन तरीके से सीखने का भरोसा करते हैं। ऐसे कई युवा क्रिकेटर हैं जो मजबूत होकर वापसी करेंगे। मैं कभी भी व्यक्तिगत उपलब्धियों या माइलस्टोन को नहीं देखता। आप चाहते हैं कि आप जो कुछ भी अच्छा करते हैं वह जीत की ओर ले जाए, चाहे वह अच्छा 30 या 150 या 200 हो।
बाबर आजम की ओपनिंग करने पर तारीफ की
शान मसूद ने कहा कि बाबर आजम के साथ अच्छी साझेदारी हुई। हमने लगभग बिना विकेट गंवाए पूरा दिन गुजार दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि बाबर उस शॉट पर आउट हो गया जिसे वह वास्तव में अच्छा खेलता है। जब ओपनिंग करने के लिए हमारे पास सैम अयूब नहीं थे। तब बाबर आगे आए और उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। ये चीजें हैं, जो आपको खुश करती हैं। इस टीम में बहुत से व्यक्तियों में कुछ खास गुण हैं जो आवश्यकता पड़ने पर आगे आए हैं।
यह भी पढ़ें:
PAK vs SA: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, इतने टेस्ट मैचों से साउथ अफ्रीका का विजय रथ जारी
ऑस्ट्रेलिया में हारने के बाद अब यशस्वी जायसवाल का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात