Gold-Silver price today: सोने और चांदी के भाव में आज बड़ा उलटफेर नहीं हुआ। घरेलू बाजारों में मांग सुस्त रहने और ग्लोबल बाजार में मंदी के चलते सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर स्थिर रहा। हालांकि, चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। चांदी 230 रुपये सस्ती होकर 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के साथ स्थिर बना हुआ है, क्योंकि निवेशक अगली दिशा निर्धारित करने के लिए आगे के वैश्विक संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।