Paatal Lok S2 Trailer: दिल्ली से लेकर नागालैंड तक होगा बवाल, ‘पाताल लोक’ का परमानेंट निवासी बन गया है हाथीराम


Paatal Lok Season 2 trailer

Image Source : INSTAGRAM
जयदीप अहलावत।

अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पाताल लोक’ के अपकमिंग सीजन की घोषणा बीते साल ही कर दी थी। कुछ दिनों पहले ही घोषणा की इसका नया सीजन साले के पहले महीने में ही जारी कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में शो के मेकर्स नई अपडेट भी साझा करने लगे हैं। हाल में ही इसका एक छोटा टीजर जारी किया गया था, जिससे साफ हुआ था कि हाथीराम की नरक की यात्रा आगे भी जारी रहने वाली है। अब इसका ट्रेलर भी आ गया है और ये साफ कर रहा है कि इस बार धमाका पहले से भी काफी ज्यादा होने वाला है। ‘पाताल लोक’ की सैर करने वाला हाथीराम अब वहां का परमानेंट निवासी बन रहा और इस बार कहानी दिल्ली से लेकर नागालैंड तक फैली रहेगी। 

अलग मोड़ पर जाएगी कहानी

इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी और आईपीएस अधिकारी इमरान अंसारी एक बार फिर एक अजीबोगरीब नए केस के लिए टीम बनाते हैं और बड़े लीग में प्रवेश कर जाएंगे। जयदीप अहलावत बहादुर और बोल्ड नायक के रूप में वापसी कर रहे हैं। वहीं इश्वाक सिंह को उनके गंभीर और जेंटल ‘सर’ के रूप में दिखाया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इमरान अब एक आईपीएस अधिकारी बन गया है और हाथीराम को उसके साथ व्यवहार का ध्यान रखना पड़ रहा है। कभी उसका साथी रहा इमरान अब हाथीराम से सलाम और अभिवादन पाने लगा है। इसी बीच उन्हें नागालैंड में एक नया केस भी सौंपा गया है।

यहां देखें ट्रेलर

इस दिन रिलीज होगा शो

खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े एक प्रवासी कर्मचारी के लापता होने की जांच करने के लिए हाथीराम को खतरनाक लोगों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच हाथी राम एक कशमकश में उलझा नजर आता है, लेकिन वो उसे भुलाकर जांच में जुटता है। अपने रिश्तों के कगार पर होने और सच्चाई के पहले से कहीं अधिक मायावी होने के साथ यह सीजन और गहराई में जाता है। अविनाश अरुण धावरे द्वारा ये शो निर्देशित किया गया है। तिलोत्तमा शोम और नागेश कुकुनूर इस सीजन में नजर आएंगे। 17 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर ये सीरीज स्ट्रीम होगी। इससे पहले रिलीज हुआ इस शो का पहला सीजन एक बड़ी सफलता हासिल किया था और इसने जयदीप अहलावत को रातों-रात स्टार बना दिया था। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *