गाजियाबाद में 11 जनवरी 2025 तक के लिए 8वीं तक के सभी स्कूल बंद
देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड का भयंकर प्रकोप जारी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बढ़ती ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 6 जनवरी से 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। 11 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार हुआ है। बता दें कि इसस पहले हाल में ही नोएडा के स्कूलों को भी बंद करने करने का आदेश जारी किया गया था।
गौतमबुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद करन का एक आदेश जारी किया था। जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के आदेश के अनुपालन में घने कोहरे व अत्याधिक ठंड के मद्देनजर जिले में चल रहे सभी बोर्डों (CBSE,ICSE,IB,UP Board व अन्य) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक कक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अवकाश रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन हो।