लिखने-पढ़ने में होती थी दिक्कत, इस बीमारी से जूझ रहे थे स्टारकिड, पापा आमिर को सालों बाद ऐसे चला पता


Aamir Khan, junaid khan

Image Source : INSTAGRAM
जुनैद खान और आमिर खान।

आमिर खान की बेटी अपनी जिंदगी को लेकर हमेशा से काफी वोकल रही हैं। उन्होंने अपनी ड्रिप्रेशन की जर्नी के बारे में भी खुलकर बात की है। अब आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान भी बेबाकी से अपनी समस्या के बारे में बता रहे हैं। हाल में ही उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें छोटी उम्र में डिस्लेक्सिया था। पिछले साल ‘महाराज’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने बताया कि जब वह लगभग 6 साल के थे, तब उन्हें डिस्लेक्सिया का पता चला था। एक्टर ने खुद बताया कि उनके माता-पिता लंबे वक्त तक इस बीमारी के बारे में अवगत नहीं थे। अब सवाल उठता है आखिर उन्हें इसके बारे में पता कैसे चला। विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में जुनैद ने खुलासा किया कि आमिर खान को ‘तारे जमीन पर’ की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए इसके बारे में पता चला। 

फिल्म की कहानी रही मददगार

इंटरव्यू के दौरान जुनैद ने बताया, ‘मेरे माता-पिता में से कोई भी मेरे नतीजों को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित नहीं था, मुझे बहुत पहले ही डिस्लेक्सिया का पता चल गया था। इसलिए मुझे लगता है कि वे इस बात को लेकर सचेत थे, खासकर स्कूली शिक्षा के दौरान।’ जब होस्ट ने पूछा कि क्या इस खुलासे ने आमिर को ‘तारे जमीन पर’ बनाने के लिए प्रेरित किया तो जुनैद ने कहा कि जो हुआ, वह इसके बिल्कुल उलट था। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि ‘तारे जमीन पर’ की कहानी 8 साल के लड़के ईशान अवस्थी (दर्शील सफारी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल होती है और उसे अपने स्कूल में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आमिर ने एक दयालु और देखभाल करने वाले शिक्षक की भूमिका निभाई, जो ईशान की प्रतिभा को पहचानता है। 

ऐसे चला पता

जुनैद ने आगे कहा, ‘वास्तव में मुझे लगता है कि यह थोड़ा उल्टा था। जब उन्होंने तारे जमीन पर की स्क्रिप्ट सुनी, तो वे ऐसे थे, ‘एक सेकंड… हमने अपने जीवन में यह देखा है’। और वास्तव में यह उस समय की बात थी जब वे मुझे एक विशेषज्ञ के पास ले गए और मुझे डिस्लेक्सिया का पता चला।’

इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर और जुनैद

पिछले साल अक्टूबर में आमिर ने ‘तारे जमीन पर’ के सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ की घोषणा की थी। इसमें आमिर, दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में होंगे। आरएस प्रसन्ना इस सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं, जो 2018 की स्पेनिश फिल्म चैंपियंस पर आधारित है। जुनैद अगली बार श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ ‘लवयापा’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जो 7 फरवरी को रिलीज होगी। वह इस साल के अंत में साई पल्लवी के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगे। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *