असदुद्दीन ओवैसी
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दंगे के एक और आरोपी को टिकट दिया है। जानकारी के अनुसार, एआईएमआईएम ने ओखला विधानसभा से शफा उर रहमान क़ो उम्मीदवार बनाया है। शफाउर रहमान खान दिल्ली दंगे का आरोपी है और वह अभी जेल में बंद है। वह सीएए के खिलाफ़ हुए जामिया औऱ शाहीन बाग के प्रदर्शन के दौरान सक्रिय था। बताया जा रहा है कि शफाउर रहमान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन का अध्यक्ष भी रह चुका है।
अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शफाउर रहमान खान को उतारा
ओवैसी की पार्टी ने एक्स हैंडल पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ओखला से शफाउर रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने शफाउर रहमान खान के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की है। बता दें कि ओखला से मौजूदा समय में विधायक आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान हैं। आप ने अमानतुल्लाह को एक बार फिर से टिकट दिया है।
दिल्ली दंगे के इन आरोपियों को पहले से ही दिया है टिकट
बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने 2020 दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट दिया है। वहीं सीलमपुर सीट से दंगे के एक और आरोपी शाहरुख पठान को भी टिकट देने पर विचार कर रही है। पार्टी के नेता इस संबंध में शाहरुख पठान के परिजनों से भी मुलाकात कर चुके हैं। इन सभी सीटों पर मुस्लिम वोटरों की अच्छी खासी आबादी है। इसलिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का खेल खराब हो सकता है।
5 फरवरी को होगा चुनाव
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को आएंगे। आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है जबकि बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक पूरे सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।