जब 21 साल की थीं ऐश्वर्या राय, सामने आया 30 साल पुराना वीडियो, दिल लूट लेगा बच्चन परिवार की बहू का अंदाज


Aishwarya Rai

Image Source : INSTAGRAM
ऐश्वर्या राय बच्चन का पुराना वीडियो

ऐश्वर्या राय ने 19 नवंबर 1994 को साउथ अफ्रीका में भारत का परचम लहराया था, ये दिन भारत के लिए बेहद खास था। क्योंकि, इसी दिन ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। इस मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में दुनिया भर के 87 देश की कंटेस्टेंट ने भाग लिया था और इन सबको पीछे छोड़ते हुए ऐश्वर्या ने यह टाइटल अपने नाम किया था। मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर जब ऐश्वर्या भारत आईं, तो किस तरह से ऐश्वर्या का वेलकम हुआ, आइए आपको दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर  1994 का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है।

मिस वर्ल्ड का इस तरह हुआ स्वागत

इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज पर विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं। यह वीडियो 1994 का है, जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था और यह ब्यूटी पेजेंट जीतकर जैसे ही वह भारत आईं तो उनका स्वागत फूलों से सजा हुआ बुके देकर किया गया। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय ने व्हाइट कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, माथे पर बिंदी और सिर पर ताज है और बहुत ही कमाल की लग रही हैं।

ऐश्वर्या की स्माइल पर आया फैंस का दिल

खासकर ऐश्वर्या की स्माइल देखकर तो करोड़ों फैंस अपना दिल ही हार गए, सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या कि ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। कोई ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है, तो कोई उनकी स्टाइल और उनकी प्यारी स्माइल तारीफ कर रहा है।

इस जवाब ने दिलाया था मिस वर्ल्ड का खिताब

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के सनसिटी में नवंबर 1994 में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें 87 देश की कंटेस्टेंट ने भाग लिया और उन सभी को पीछे करते हुए ऐश्वर्या ने 19 नवंबर को  मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान ऐश्वर्या से सवाल पूछा गया कि, मिस वर्ल्ड में क्या खूबी होनी चाहिए? जिसका जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि अभी तक हमने जितनी भी मिस वर्ल्ड देखी उनमें दया भाव है। उन्होंने अमीरों और गरीबों में भेदभाव नहीं किया, उन्होंने लोगों के बने बैरियर को पार कर राष्ट्रीयता और रंग से आगे देखा। लेकिन, अब हमें उससे भी आगे देखने की जरूरत है, तभी एक मिस वर्ल्ड एक सच्ची इंसान बन कर सामने आ पाएगी। इस जवाब से जजेस बेहद इंप्रेस हुए और ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड का क्राउन पहनाया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *