बेटे की शादी से पहले ही उठ गई माता-पिता की अर्थी, जहरीला पदार्थ खाकर दी जान


प्रतीकात्मक तस्वीर

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के नासिक जिले के तिलकवाड़ी इलाके में एक दंपति ने अपने बेटे की शादी से कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 58 वर्षीय जयेश रसिकलाल शाह और रक्षा जयेश शाह (55) की सोमवार सुबह मौत हो गई। उनके छोटे बेटे की शादी से कुछ दिन पहले यह घटना हुई है।

रिश्तेदारों के साथ भोजन करने के बाद खाया जहर

दंपति के साथ उनके दो बेटे और बड़े बेटे की पत्नी भी रहते थे। रविवार शाम को रिश्तेदारों के साथ रात का भोजन करने के बाद जयेश और रक्षा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति का बड़ा बेटा और उसकी पत्नी शहर से बाहर गए थे, जबकि छोटा बेटा जब वापस लौटा, तो उसने उन्हें अचेत अवस्था में पाया। दंपति को अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को करीब दो बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और सरकारवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एनिवर्सरी के दिन किया सुसाइड

उधर, नागपुर जिले के मार्टिन नगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आत्महत्या करने से पहले पति-पत्नी ने वीडियो बनाया और परिजनों से नहीं रोने की अपील की। वीडियो बनाने के बाद दंपत्ति ने उसे अपने मोबाइल फोन पर स्टेटस लगाया। इसके साथ ही सुसाइड नोट लिखा और शादी की 26वीं सालगिरह के दिन आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी ने आत्महत्या से पहले शादी का जोड़ा पहना और फिर सुसाइड  किया। मरने से पहले उन दोनों ने वही कपड़ा पहना जो शादी के दिन पहना हुआ था।  

यह भी पढ़ें-

एनिवर्सरी के दिन पति-पत्नी ने किया सुसाइड, शादी वाले कपड़े पहने फिर वीडियो बनाकर लगाया स्टेटस

नए साल पर पति-पत्नी में विवाद, पति ने हत्या कर शव जलाया और थाने में कर दी रिपोर्ट, CCTV से हुआ खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *