Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्पेशल ‘सत्य सनातन’ कॉन्क्लेव में पहुंचे पंडित पवन कौशिक, जानें क्या बोले


Mahakumbh 2025 Pandit Pavan Kaushik Ji in Satya Sanatan Talks On Many Issues of Hinduism

Image Source : INDIA TV
‘सत्य सनातन’ कॉन्क्लेव में पहुंचे पंडित पवन कौशिक

योग गुरू स्वामी रामदेव इंडिया टीवी के सत्य सनातन कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सनातन के मुद्दे पर खुलकर बात की और कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के शासन से सनातन का गौरव है। इस दौरान पंडित पवन कौशिक ने कहा कि कुंभ को सनातन की शक्ति प्रदर्शन का केंद्र माना जा सकता है। व्यक्ति का जो चरित्र है, उसके व्यक्तित्व का वह परिचय देता है। हमने कभी किसी को पराया नहीं माना। लेकिन जो व्यक्ति हमारे धर्म का, माता गंगा का, भगवान का, श्रीराम का सम्मान नहीं करता, उसे कुंभ में आकर क्या करना है। कुंभ लोग पाप धोने की इच्छा से आते हैं। लेकिन ऐसे व्यक्ति जो पाप को पाप नहीं मानते और भगवान में आस्था नहीं रखते हैं वो यहां क्या करने आएंगे। वृंदावन में बिहारी जी की बहुत सारी पोशाके मुस्लिम भाई बनाते हैं। मुस्लिम भी हमारे भाई हैं, वे बस मार्ग भटक गए हैं। 

कुंभ में श्रद्धा है तभी कुंभ आएं मुसलमान

उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम ने हमसे वृंदावन में कहा कि हमारे अल्लाह हमारे लिए कुछ ऐसा बनाकर नहीं गए, केवल मार-काट सिखा कर गए। मेरे भले आदमियों जो चंद्रमा है ना वो मेरा देवता है। वह भगवान शिव के शीश पर बैठे हैं। अगर आप चंद्रमा को पिता मानते हैं तो शंकर जी आपके दादा जी, पितामह हो गए। इसलिए भाई तो आप हमारे हो लेकिन आप मार्ग भटक गए हो। आप यदि भगवान में, कुंभ में, प्रयाग में श्रद्धा रखते हैं तो आपका स्वागत है। अगर आपका श्रद्धा नहीं है तो आप ना ही आएं तो सही है। हम आपके मदरसे में दुकान लगाने या मस्जिद में फूल की दुकान लगाने हम नहीं जानते हैं। रोजी रोटी आपको कुंभ से कमाना है लेकिन आपको कुंभ में, धर्म में साधु संतों में श्रद्धा नहीं रखनी है। जैसे आप पहले कमाते थे वैसे ही कमाइए। कुंभ से पहले आप भूखे नहीं मर रहे थे। 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *