Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्पेशल ‘सत्य सनातन’ कॉन्क्लेव में पहुंचे ISKON के अमोघ लीला दास प्रभु, जानें धर्म पर क्या कही बात


Iskcon Amogh Lila Das Prabhu

Image Source : YT
अमोघ लीला दास प्रभु

प्रयागराज में हो रहे सबसे बड़े धार्मिक त्योहार महाकुंभ को लेकर इंडिया टीवी आपके लिए स्पेशल शो ‘सत्य सनातन’ कॉन्क्लेव लेकर आया है। इस शो में ISKON के अमोघ लीला दास प्रभु पहुंचे हैं, जिन्होंने धर्म को लेकर कई बातें लोगों को बताई। उन्होंने कहां कि पढ़ लिखे लोगों को भी साधु बनना चाहिए।

अमोघ लीला दास प्रभु ने कहा कि कुंभ हमारे लिए सेवा का महोत्सव है। उन्होंने कहा कि IIT और IIM वालों को भी साधु बनने चाहिए। कुछ लोगों को नौकरी में जरूर जाना चाहिए, पर कुछ को प्रभु सेवा भी करनी चाहिए। उन्होंने इस्कॉन में आने को लेकर कहा कि इस्कॉन वहां भागवत गीता बांटता है। इस्कॉन कुंभ में प्रसादम की व्यवस्था भी करता है। कुंभ में साधु संतों की सेवा का सौभाग्य मिलता है 

आगे कहा कि साधु समाज के अंदर भी कुछ नौटंकीबाज इस कारण पढ़े लिखे लोगों को साधु भी बनने चाहिए। IIT और IIM वाले भी साधु बनने चाहिए आगे कहा कि विलुप्त होने वाली प्रजाति का नाम है ब्रह्मचारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *