Mahakumbh 2025: जब से संसार है तब से सनातन है। वास्तव में देखा जाए तो धर्म केवल सनातन ही है। कृष्ण चंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत की धरती पर पैदा हुए सभी धर्म ही सनातनी हैं। सनातन में निर्गुण उपासना भी है और सगुण उपासना भी है। यही नीति जैन और बौद्ध धर्म में भी देखने को भी मिलती है।