बाइक पर जा रहा युवक ट्रक की चपेट में आया, VIDEO देखकर कांप जाएगा दिल


TRUCK CCTV

Image Source : INDIA TV
सीसीटीवी आया सामने

जींद: हरियाणा के जींद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक बाइक पर जा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी लेकिन गनीमत ये रही कि ये युवक बाल-बाल बच गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर लोग यही कह रहे हैं कि ज़ाखे राखे साइयां, मार सके न कोई।

क्या है पूरा मामला?

घटना जींद के रोहतक रोड की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर जा रहा होता है। इसी दौरान एक ट्रक उसको टक्कर मार देता है। हालांकि जब तक ट्रक ड्राइवर ब्रेक लगाता है, तब तक युवक बाइक से गिर चुका होता है। 

हालांकि सही समय ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगा लिया, जिससे बाइक सवार युवक की जान बच गई। वीडियो में दिख रहा है कि युवक बाइक पर साइड से क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान एक तरफ ट्रक और दूसरी तरफ बिजली का खंभा आने से बाइक ट्रक से टकराई। 

वीडियो में ये भी दिख रहा है कि युवक ट्रक के अगले पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बच गया। ट्रक चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए हैं। अगर वह ऐसा नहीं करता तो युवक की जान जा सकती थी। 

गौरतलब है कि देश में हर दिन बड़े वाहनों की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो जाती है। फिर भी बड़े वाहन के ड्राइवर्स अक्सर लापरवाही करते हैं, जिसका खामियाजा छोटे वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है। अगर इस ट्रक ड्राइवर ने सही से ब्रेक नहीं लगाए होते, तो इस युवक को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ता। 

बड़ी संख्या में होने वाली रोड दुर्घटनाओं के बावजूद तमाम लोग यातायात के नियमों का भी पालन नहीं करते और कानून से बेखौफ होकर अपना और दूसरों का जीवन संकट में डालते हैं। इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। (इनपुट: रोहतक से सुनील)

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *