कौन है युजवेंद्र चहल संग दिखी मिस्ट्री गर्ल? नेटिजन्स ने किया दावा, सामने आया खूबसूरत लड़की का नाम


Yuzvendra Chahal RJ Mahvash

Image Source : INSTAGRAM
युजवेंद्र चहल के साथ आरजे महविश।

स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भले इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हों, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उन्हें खबरों में बनाए हुए है। युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा को लोग काफी पसंद करते थे। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया की दुनिया में छाई रहती थी, लेकिन काफी दिनों से दोनों के अलगाव की खबरों ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। हार्दिक पांड्या के बाद अब युजवेंद्र के अलगाव की चर्चा को लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल इन दावों को हवा देने वाला भी कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर और उनकी पत्नी ही हैं। पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की तस्वीरें पोस्ट करनी बंद की और फिर बाद में यूजी ने एक साथ वाली सारी तस्वीरें डिलीट कर दीं। ऐसे में सवाल उठना तो लाजमी था और अफवाहों का गुबार और बड़ा हो गया। नए साल का सेलिब्रेशन भी दोनों ने अलग-अलग ही किया। फिलहाल इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद कई नए सवाल खड़े हो गए हैं। 

वायरल हो रही तस्वीर

सामने आई तस्वीर को देख धनश्री के फैंस तिलमिला उठे हैं। इस तस्वीर में युजवेंद्र चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में लड़की ब्लैक स्वेट शर्ट और ब्लैक डेनिम में ठीक युजवेंद्र चहल के पीछे ही चलती दिख रही है। लड़की अपने चेहरे पर हाथ रखी है, जिससे उसका चेहरा पूरी तरह से दिख नहीं रहा है। दोनों एक होटल की लॉबी में नजर आ रहे हैं और इन्हें साथ एंट्री करते देखा जा सकता है। ये तस्वीर झट से वायरल हुई और इसे देखने के बाद अब लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये लड़की है कौन और युजवेंद्र इसके साथ क्या कर रहे हैं? नेटिजन्स ने इस लड़की को पहचान लिया है और क्रिकेटर की पोल खोलनी भी शुरू कर दी है। अब लोगों का दावा है कि तस्वीर में दिख रही लड़की कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर आरजे महविश हैं। 

लोगों ने पकड़ी चोरी!

इस तस्वीर को देखने के बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने झट से लिखा, ‘ये तो आरजे महविश है।’ वहीं एक दूसरे शख्स ने ठीक नीचे ही कमेंट किया, ‘ये आरजे महविश है और ये दोनों जुहू के एक होटल में हैं।’ कुछ भी कहें लेकिन लोगों कि निगाहों से युजवेंद्र बच नहीं पाए हैं। वो तस्वीर में व्हाइट स्वेटशर्ट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं। बीते दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो नशे में एक क्लब से बाहर आते नजर आए थे। फिलहाल अब इनके बीच क्या माजरा है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इनके बीच काफी करीबी दोस्ती है इसका अंदाजा इनकी एक और तस्वीर से लगाया जा सकता है। 

Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma, RJ Mahvash,

Image Source : INSTAGRAM

लोगों ने पकड़ लिया कौन है लड़की।

साथ में किया था दोनों ने लंच

क्रिसमस के मौके पर आरजे महविश ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है, जिसमें वो युजवेंद्र चहल और कई और लड़कों के साथ लंच करती नजर आ रही हैं। सोफे पर ये लड़के एक तरफ बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र और आरजे महविश बैठी हुई हैं। महविश ने रेड स्वेटर कैरी किया है और ब्लैक जैकेट में यूजी ठीक उनके पीछे दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए महविश ने लिखा, ‘क्रिसमस लंच विद फैमिली (परिवार के साथ क्रिसमस लंच)।’ इसी पोस्ट में एक और तस्वीर है जिसमें महविश फोन चला रही हैं और युजवेंद्र उनके साथ बैठे मुस्कुरा रहे हैं। इसके पोस्ट के कमेंट सेक्शन को भी बंद रखा गया है। 

यहां देखें पोस्ट

कौन हैं आरजे महविश

वैसे बता दें, युजवेंद्र चहल की ये दोस्त आरजे महविश काफी खूबसूरत और क्यूट हैं। आरजे महविश काफी पॉपुलर हैं और एक जानी-मानी रेडियो जॉकी हैं। सोशल मीडिया पर इनके चाहने वालों की कमी नहीं है और इनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इतना ही नहीं महविश एक्टिंग भी करती हैं और उन्होंने ‘सेक्शन 108’ नाम की फिल्म भी प्रोड्यूस की है। अनंत अंबानी की शादी के रिसेप्शन में भी इन्हें देखा गया था। आए दिन ये नई रील्स और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। जल्द ही ये अमेजन प्राइम के एक शो में भी नजर आने वाली हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *