अब फिल्मों में दिखेगी वंदे भारत ट्रेन, शूटिंग की मिली अनुमति, डायरेक्टर शूजित सिरकार ने शुरू कर दी फिल्म


vande bharat

Image Source : INSTAGRAM
वंदे भारत ट्रेन

भारत की सबसे शानदार ट्रेनों में गिनी जाने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस अब जल्द ही फिल्मों में दिखाई देने वाली है। ये पहला मौका है जब इस ट्रेन में कोई फिल्म शूट हो रही है। बुधवार को बॉलीवुड डायरेक्टर सुजीत सरकार ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है। इस फिल्म में पहली बार वंदे भारत ट्रेन में दृश्य फिल्माए जाने हैं। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है। पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शूजीत सरकार मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर आयोजित शूटिंग के लिए वंदे भारत ट्रेन का उपयोग करने वाले पहले निर्देशक बन गए।

अपने निर्णय के पीछे तर्क बताते हुए, पश्चिम रेलवे अधिकारियों ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर संचालित दो वंदे भारत ट्रेनों में से एक बुधवार को नहीं चलती है। यह रखरखाव के लिए स्टेशन यार्ड या कार शेड में खड़ी रहती है। एक अधिकारी ने कहा, हमने नीति दिशानिर्देशों के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए इस गैर-चलने वाली ट्रेन के उपयोग की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि रेलवे ने फिल्म की शूटिंग से गैर-किराया बॉक्स राजस्व में लगभग 23 लाख रुपये कमाए, जो एक दिन पहले मुंबई और अहमदाबाद के बीच अपनी एकल यात्रा के दौरान सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन द्वारा अर्जित 20 लाख रुपये से थोड़ा अधिक था।

शूटिंग से होती है ट्रेन की कमाई

पश्चिम रेलवे के मुख्य पीआरओ विनीत अभिषेक ने कहा, ‘हम अक्सर निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार ट्रेनों, स्टेशनों और अन्य रेलवे परिसरों को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अनुमति देते हैं। यह पहली बार है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को फिल्म शूटिंग के लिए अनुमति दी गई है।’ उन्होंने कहा कि यात्रियों को असुविधा न हो यह सुनिश्चित करते हुए इसी तरह की अनुमति दी जाएगी। अभिषेक ने कहा कि रेलवे की फिल्म शूटिंग से गैर-किराया राजस्व उत्पन्न होता है जिसका उपयोग रेलवे की संपत्ति और सुविधाओं के विकास के लिए किया जाता है। उन्होंने फिल्म बिरादरी से शूटिंग के लिए रेलवे का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा, ‘पश्चिम रेलवे व्यावसायिक शूटिंग की अनुमति देने के लिए त्वरित और सुविधाजनक प्रक्रिया के लिए एकल-खिड़की प्रणाली का पालन करता है।’

रेलवे को होगा शूटिंग का फायदा

अभिषेक ने कहा कि ट्रेनों को फिल्मों में प्रदर्शित करना परस्पर लाभकारी है क्योंकि यह दृश्य कहानियों को यथार्थवादी अनुभव देता है क्योंकि भारतीयों का ट्रेनों के साथ “सकारात्मक और भावनात्मक संबंध” है। पश्चिम रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष में फिल्म शूटिंग से गैर-किराया बॉक्स राजस्व में करीब 1 करोड़ रुपये कमाए हैं। रेलवेमेन, गैसलाइट, हीरोपंती 2, ब्रीथ इनटू शैडोज़, ओएमजी 2, बेबी डॉल और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्में हाल के वर्षों में शुल्क वेब सीरीज के अलावा पश्चिमी रेलवे के तहत शूट की गई कुछ फिल्में थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *