इस फिल्म की कहानी बनी सुपरहिट देने की मशीन, 9 बार दनादन बने रीमेक, 8 बार कर डाली मोटी कमाई


Nuvvostanante Nenoddantana

Image Source : INSTAGRAM
तृषा कृष्णन।

बॉलीवुड में फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन है। कोई फिल्म अगर हिट हो गई को उसके कई रीमेक बनते हैं। फिल्म की कहानी अलग-अलग भाषाओं में भी इनकी कहानी को दोहराया जाता है। अगर कहानी अच्छी हो तो फिर दूसरे देशों में भी रीमेक बनते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक सुपरहिट फिल्म के बारे में बताएंगे जिसके एक दो नहीं बल्कि 9 रीमेक बने और इसमें से 8 ने तगड़ी कमाई भी की। ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सॉलिड फिल्मों में गिनी जाती है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि ये फिल्म बॉलीवुड में बनी तो ऐसा हरगिज नहीं है, ये फिल्म भी साउथ सिनेमा से ही आई। अपनी सफलता के बाद ये कई और भाषाओं में बनी। 

इस फिल्म के बने सबसे ज्यादा रीमेक

साल 2005 में तेलुगु सिनेमा में ‘नुव्वोस्तानान्ते नेनोददंताना’ नाम की फिल्म रिलीज हुई थी। ये फिल्म एक ऐसी फिल्म बन गई जिसके भारत में सबसे ज्यादा रीमेक बने हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया था। फिल्म में श्रीहरी, सिद्धार्थ और तृषा कृष्णन ने मुख्य भूमिका निभाईं। सिद्धार्थ और तृषा कृष्णन की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। प्रकाश राज भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आए थे। इतना ही नहीं इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ ही प्रभु देवा ने इसमें एक छोट रोल भी निभाया था, जिसे आप कैमियो कह सकते हैं।

इस फिल्म से थी प्रेरित 

कहते हैं कि ‘नुव्वोस्तानान्ते नेनोददंताना’ पूरी तरह से नई कहानी थी, लेकिन इसका आधार सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर ब्लॉकबस्टर ‘मैंने प्यार किया’ बनी। जी हां, फिल्म ‘नुव्वोस्तानान्ते नेनोददंताना’ बनाने के लिए निर्देशक यहीं से प्रेरित हुए थे और इसी तरह की लव स्टोरी दिखाने का प्रयास किया था। ‘नुव्वोस्तानान्ते नेनोददंताना’ रिलीज के बाद मेगा हिट बन गई। इस फिल्म ने खूब कमाई की। सिर्फ चार करोड़ में बनी इस फिल्म ने 18 करोड़ रुपये की कमाई की। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों के बाहर देखने को मिली। फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई कि इसके रीमेक बनने की झड़ी लग गई। हिंदी सहित 9 भाषाओं में इसके रीमेक बने और इनमें से 8 ब्लॉकबस्टर रहे हैं।

सिर्फ ये रही फ्लॉप

‘रमैया वस्तावैया’ इसी फिल्म का हिंदी रीमेक थी। इसे भी प्रभु देवा ने ही निर्देशित किया था। फिल्म में सोनू सूद, गिरीश कुमार और श्रुति हासन ने लीड रोल निभाए थे। फिलाहल ये फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन इसके गाने काफी हिट रहे थे। फिल्म की रिलीज के बाद इसके चार्मिंग हीरो की भी खूब चर्चा हुई थी। ‘नुव्वोस्तानान्ते नेनोददंताना’ की ‘रमैया वस्तावैया’ इकलौती ऐसी रीमेक है जो फ्लॉप साबित हुई। 38 करोड़ में बनी यह फिल्म भारत में सिर्फ 36 करोड़ ही कमा पाई थी। 

इतनी भाषाओं में बनीं फिल्में

कन्नड़ में ‘नीनेलो नानले’, तमिल में ‘उनाक्कम एनाक्कम’, बंगाली में ‘लव यू’, जापानी में ‘निंगोल थजाबा’, उड़िया में ‘सुना चढ़ेई मो रूपा चढ़ेई’ नाम से ‘नुव्वोस्तानान्ते नेनोददंताना’ की रीमेक बनीं। पंजाबी में यह फिल्म ‘तेरा मेरा एक रिश्ता’, बांग्लादेश में ‘निस्साश अमर तुमी’, नेपाली में ‘द फ्लैश बैक: फरकेरा हेरदा’ नाम से बनी इसके रीमेक बनाए गए। हिंदी छोड़ बाकी सभी रीमेक सुपरहिट रहे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *