गुजरात में बच्चों के मोबाइल यूज पर लगेगी पाबंदी, टीचर्स-पेरेंट्स के लिए जारी होगी गाइडलाइन


प्रतीकात्मक तस्वीर

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद: देशभर में पिछले कुछ समय से बच्चों के बीच मोबाइल फोन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। इसके कारण बच्चों में पढ़ने की शक्ति और खेलों में रुचि भी कम हो रही है। देशभर में पहली बार गुजरात सरकार स्कूली छात्रों के बीच सोशल मीडिया और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए गाइडलाइन जारी करने जा रही है। गुजरात सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह बच्चों के लिए मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल को सीमित करने के लिए दिशा-निर्देश पेश करेगी। इसने इस बात पर जोर दिया कि ‘स्क्रीन’ पर अधिक समय बिताना बच्चों के लिए अच्छा नहीं है।

आदेश का सख्ती से होगा पालन

शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पंसेरिया ने संवाददाताओं को बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना तथा उन्हें खेल के मैदानों में लाना और पढ़ाई की ओर रुझान बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से परामर्श के बाद दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। मंत्री ने कहा, ‘‘हमने पहले प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। अब से इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा।’’

देश का पहला राज्य होगा गुजरात

मंत्री ने कहा कि शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूक किया जाएगा और राज्य इस पहल को एक अभियान के रूप में बढ़ावा देगा। उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों के शिक्षकों को सोशल मीडिया-स्मार्ट फोन के इस्तेमाल की बजाय बच्चों को पढ़ने-खेलने जैसी गतिविधियों में व्यस्त रखने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही मंत्री ने बच्चों के माता-पिता से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों के सामने सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें, माता-पिता खुद अपने बच्चे के भविष्य की चिंता करते हुए बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें। मंत्री ने आशा व्यक्त की कि गुजरात सर्कुलर जारी करने वाला पहला राज्य होगा और अन्य राज्य गुजरात से प्रेरणा लेंगे।

बता दें कि हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया ने 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया। (भाषा इनपुट्स के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *