तिरुपति बालाजी में दान किए गए बालों का क्या किया जाता है, किस काम में होते हैं इस्तेमाल?


तिरुपति मंदिर में दान किए गए बालों का क्या होता है?

Image Source : SOCIAL
तिरुपति मंदिर में दान किए गए बालों का क्या होता है?

भारत के सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों में से एक है तिरुपति बालाजी मंदिर। यहां हर दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग तिरुपति बालाजी दर्शनों के लिए आते हैं। तिरुपति बालाजी की गिनती देश के सबसे अमीर मंदिरो में की जाती है। तिरुपति बालाजी के मंदिर में भक्त अपने बालों का दान करते हैं। कहा जाता है कि जितने बाल इस मंदिर में दान दिए जाते हैं भगवान उससे 10 गुना ज्यादा दौलत आपको लौटाते हैं। मुराद पूरी होने पर भी भक्त मंदिर में बाल कटवाते हैं। तिरुपति बालाजी मंदिर में बाल कटवाने को लेकर कई पौराणिक और धार्मिक मान्यताएं हैं। 

कहा जाता है कि यहां 20 हजार से भी ज्यादा लोग अपने बाल कटवाते हैं। इसके लिए मंदिर और उसके आसपास करीब 500 से ज्यादा नाई बैठे रहते हैं। सिर्फ बालों से ही मंदिर की करोड़ों की कमाई हो जाती है। मंदिर में चढ़ाए गए बालों को दुनियाभर में बेचा जाता है। तिरुपति बालाजी में हर साल करीब 600 टन बाल कटते हैं। 

तिरुपति में दान किए बालों का क्या होता है?

तिरुपति में जो बाल आप दान करते हैं उन्हें पहले एक जगह इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद बालों को उबाला जाता है जिससे उनकी गंदगी साफ हो जाए। इसके बाद बालों को शैंपू से धोया जाता है। सुखाया जाता है और उन्हें खराब होने से बचाने के लिए सही टेंपरेचर पर स्टोर किया जाता है। 

तिरुपति बालाजी से बालों को कहां बेचा जाता है?

तिरुपति से दुनियाभर में बड़ी मात्रा में बालों का एक्सपोर्ट किया जाता है। बालों को अलग अलग केटेगरी में बांटा जाता है। फिर इन्हें वेबसाइट पर बेचा जाता है। बालों की नीलामी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के द्वारा आयोजित की जाती है। तिरुपति बालाजी में चढ़ाए गए बालों की करोड़ों में नीलामी होती है।

कटे बालों से क्या बनाया जाता है?

नकली बाल बनाने के लिए इन बालों का उपयोग किया जाता है। विग बनाने में इन बालों का इस्तेमाल होता है। इन बालों की मांग अमेरिका, यूरोप के देश, चीन, अफ्रीका और दूसरे बाजारों में काफी ज्यादा है। 

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *