पन्ना टाइगर रिज़र्व एरिया में बाघों को कुत्तों से खतरा! वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश


कुत्ते को दौड़ाते हुए बाघ

Image Source : INDIA TV
कुत्ते को दौड़ाते हुए बाघ

पन्नाः पन्ना टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया में पालतू कुत्तों के घुसने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने जांच बैठा दी है। उन्होंने बताया कि पन्ना टाइगर रिज़र्व के अंदर पालतू कुत्तों के घुस जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे संज्ञान मे लेते हुए इस घटना कि जांच एडी मंडला को सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि यह बेहद गंभीर विषय है और कुत्तों से बाघ को गंभीर बीमार हो सकती है। इसकी जांच कि जा रही है। जांच मे जो कर्मचारी दोषी पाए जायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

बाघों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

इस घटना के बाद पन्ना टाइगर रिज़र्व मे बाघों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वीडियो में बाघ और कुत्तों का आमना-सामना होता दिखाई दे रहा है। इसमें कुत्तो ने बाघ को देखा तो भौकने लगे। जंगल के राजा को ये रास नहीं आया तो सैलानियों कि जिप्सीयों के बीच से निकाल कर उन्हें खदेड़ दिया। जिसका सैलानियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

कुत्तों के काटने से हो सकती है बाघ को ये बीमारी

पन्ना टाइगर रिज़र्व प्रबंधन ने माना कि यह घोर लापरवाही है क्योंकि कुत्तों को बाघ काट ले या कुत्ते द्वारा बाघ को काटने से बाघों को केनाइन डिस्टेंम्पेर नामक घातक बीमारी हो सकती है। जिससे बाघ की मौत भी हो सकती है। इस बीमारी के चलते पन्ना टाइगर रिज़र्व में पूर्व में एक बाघ कि मौत भी हो चुकी है। इससे बचाने के लिए पार्क प्रबंधन द्वारा आसपास के गांव में कुत्तों का टीकाकरण भी कराया जाता है। ताकि बाघों को कोई नुकसान न पहुंच सके।

बता दें कि पन्ना टाइगर रिज़र्व इलाके में कुत्तों को आने इजाजत नहीं है। इसके लिए संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। इसके बाद भी कुत्तों का प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंचना कई सवालों को जन्म दे रहा है। 

रिपोर्ट- अमित राठौड़, पन्ना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *