फरहान अख्तर इन दो स्टार्स के साथ शेयर करते हैं बर्थडे, एक लगती है बहन तो दूसरी साली


Farhan Akhtar, farah khan

Image Source : INSTAGRAM
अनुषा दांडेकर,फरहान अख्तर और फराह खान।

बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर आज 51 साल के हो गए हैं। आज एक्टर का बर्थडे है। इसी खास मौके पर उन्होंने देर रात ही बर्थडे केक काट लिया है। उनके परिवार में एक साथ कई केक काटे गए हैं। दरअसर एक्टर के साथ ही फैमिली के दो और सदस्यों का भी बर्थडे होता है। ऐसे में सभी ने साथ मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट किया है। फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने अपने परिवार के तीन सदस्यों की एक प्यारी तस्वीर साझा की, जिसमें वे एक साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ये तीनों सदस्य कोई और नहीं बल्कि फरहान अख्तर की बहन और निर्देशक फराह खान और साली अनुषा डांडेकर हैं। 

सेलिब्रेट किया बर्थडे

गुरुवार की सुबह जोया ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके भाई अभिनेता-फिल्म निर्माता-गायक फरहान अख्तर बीच में बैठे थे। वह काली टी-शर्ट पहने हुए, आंखें बंद किए हुए मुस्कुरा रहे थे। उनके बाईं ओर बैठी उनकी कजिन बहन, फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान हैं, जिन्होंने फरहान के साथ अपना जन्मदिन साझा किया। फरह 60 लसाल की हो गई हैं।  फरहान का दाहिना हाथ उनकी साली और पूर्व वीजे-एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर बैठी हैं। शिबानी दांडेकर की बहन भी ठीक इसी दिन अपना जन्मदिन मनाती हैं। उन तीनों के सामने मेज पर मोमबत्तियों के साथ तीन जन्मदिन के केक देखे जा सकते हैं। जोया ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘ब्रिंग इट इन।’

यहां देखें पोस्ट

फराह और फरहान ने कहा थैक्यू

फरहान ने जोया की पोस्ट पर टिप्पणी की, ‘ओह, सबसे बढ़िया जन्मदिन लेकर आई… शुक्रिया जोई (लाल दिल वाली इमोजी) मेरे परिवार को प्यार।’ श्वेता बच्चन के साथ-साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी और सिद्धांत चतुर्वेदी ने कमेंट में लाल दिल वाली इमोजी पोस्ट की। फराह ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर को शेयर किया और लिखा, ‘सभी कैप्री 9 को… जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ उन्होंने जोया, शिबानी और उनकी मौसी और अनुभवी पटकथा लेखक हनी ईरानी को इसे इतनी खूबसूरती से पेश करने के लिए धन्यवाद दिया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *