बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए कितने रुपये की सुपारी दी गई? चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा


बाबा सिद्दीकी हत्याकांड।

Image Source : FILE
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड।

एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बीते साल 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा है। इस हत्या के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर की गई है। पुलिस की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इसमें इस बात का भी पता लगा है कि बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए कितने रुपये की सुपारी दी गई थी।

रिटायर्ड अधिकारी का बेटा भी निशाने पर था

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। पुलिस ने लगभग 4590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में हत्या के केस से जुड़ी हुई कई जानकारियां सामने आ रही है। चार्जशीट में किसी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे को भी टारगेट किए जाने की बात शामिल की गई है।

कितने रुपये की सुपारी दी गई?

ऐसा बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए लगभग 17 लाख का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। पैसे की लेनदेन में शुभम लोनकर की मुख्य भूमिका थी। आरोपियों ने गुजरात और कर्नाटक में सलमान बोहरा नाम के अकाउंट से मनी ट्रांजैक्शन किया जबकि बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई।

पेपर स्प्रे पर 10 हजार से ज्यादा खर्च

आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह रेकी करके परेशान हो चुके थे। उन्हें हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सही समय नहीं मिल पा रहा था और अगर जिस दिन घटना को अंजाम दिया गया उस दिन उसे पूरा नहीं कर पाए तो इस कांड को अंजाम नहीं दिया गया होता। जांच के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पेपर स्प्रे पर उन्होंने लगभग 10000 से भी ज्यादा पैसे खर्च किए।

अब तक 26 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और मुंबई के चर्चित चेहरे बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

ये भी पढ़ें- क्या शरद गुट के सांसद अजित पवार की पार्टी ज्वॉइन करेंगे? चर्चा के बीच अनिल देशमुख का आया बयान

मुंबई में काम करने वाली महिलाओं के लिए कैसी हो टॉयलेट की व्यवस्था? महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *